Korba news: नई नवेली दुल्हन के घर आते ही लगा खुशियों पर ग्रहण, हुआ कुछ ऐसा कि फटी रह गई मेहमानों की आंखें

नई नवेली दुल्हन के घर आते ही लगा खुशियों पर ग्रहण, हुआ कुछ ऐसा कि The happiness of the newlywed bride caught sight

Korba news: नई नवेली दुल्हन के घर आते ही लगा खुशियों पर ग्रहण, हुआ कुछ ऐसा कि फटी रह गई मेहमानों की आंखें

Unidentified thieves stole goods and jewelry from the married house

Modified Date: May 13, 2023 / 04:58 pm IST
Published Date: May 13, 2023 4:57 pm IST

Unidentified thieves stole goods and jewelry from the married house: कोरबा। जिले के उरगा थानांतर्गत भिलाईखुर्द गांव में संजय पटेल नामक व्यक्ति के घर नई नवेली दुल्हन आने की खुशियों पर ग्रहण लगाते हुए अज्ञात चारों ने चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला। शादी समारोह के दौरान हुए थकावट के कारण पूरा परिवार गहरी नींद में सो रहा था। इसी बात का फायदा उठाकर चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया।

read more: खेत की लाड़ी में चैन की नींद ले रहा था किसान, हुआ कुछ ऐसा कि जानकर खड़े हो जाएंगे आपके रोंगटे 

घर के सदस्य सुबह करीब 5 बजे उठे तब उन्हें इस बात की जानकारी मिली, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। घर के सदस्यों ने बताया कि 7 मई से उनके घर पर शादी समारोह की शुरुआत हुई थी। बीती रात ही नई बहू घर आई थी। पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक, चोर ने चार मोबाइल, चांदी के पायल सहित अन्य जेवरात व अलमारी के लॉकर तोड़कर नकदी रकम चुराए हैं।

read more:  छात्राओं को कमरे में बुलाकर प्राचार्य करता था अश्लील हरकतें, ऐसे हुआ मामले का खुलासा 

चोरों ने कुल मिलाकर एक लाख के माल पर हाथ साफ किया है। घरवालों ने यह भी बताया कि घर की महिलाएं जब सो रही थी, उस वक्त उन्होंने पैरों में पायल पहन रखा था। चोरों ने नींद में हाथ साफ करते हुए पहने हुए जेवर भी निकाल लिए। सुबह जब वे उठे तब उनकी आंखों में जलन और सिर में दर्द हो रहा था। इस लिहाज से नशीली दवा छिड़ककर वारदात को अंजाम देने की आशंका व्यक्त की जा रही है। IBC24 से धीरज दुबे की रिपोर्ट

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

 


लेखक के बारे में