बालको प्रबंधन की मनमानी जारी, ग्रामीणों की सेहत से हो रहा खिलवाड़, अब श्रमिकों के खिलाफ किया ऐसा काम

Workers strike against BALCO management: आज ठेका कंपनी से जुड़े करीब 300 मजदूर और ऑपरेटर ने भरी बरसात के बीच ही आंदोलन का रास्ता अख्तियार कर लिया। उनकी मांगे हैं कि जब ठेका 3 साल का हुआ है तो फिर उसे बीच में क्यों टर्मिनेट किया जा रहा है।

बालको प्रबंधन की मनमानी जारी, ग्रामीणों की सेहत से हो रहा खिलवाड़, अब श्रमिकों के खिलाफ किया ऐसा काम
Modified Date: July 27, 2024 / 10:48 pm IST
Published Date: July 27, 2024 10:37 pm IST

कोरबा। Workers strike against BALCO management अपनी मनमानी के लिए मशहूर बालको प्रबंधन ने चोटिया की दो नंबर खदान को अचानक बंद कर दिया। बताया जा रहा है खदान बंद करने 3 दिन पहले ही प्रशासन को सूचना दी गई थी। इसके बाद उत्खनन और परिवहन के काम से जुड़ी धनसार इंजीनियरिंग सर्विस डेको ने अपने सभी ऑपरेटर और मजदूरों को काम से निकाल दिया।

आज ठेका कंपनी से जुड़े करीब 300 मजदूर और ऑपरेटर ने भरी बरसात के बीच ही आंदोलन का रास्ता अख्तियार कर लिया। उनकी मांगे हैं कि जब ठेका 3 साल का हुआ है तो फिर उसे बीच में क्यों टर्मिनेट किया जा रहा है।अगर करना है तो फिर उन्हें शेष 14 माह का भुगतान किया जाए।

read more: एनटीपीसी का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में 12 प्रतिशत बढ़कर 5,506 करोड़ रुपये

 ⁠

Workers strike against BALCO management इससे पहले बालको ने चोटिया की 1 नंबर खदान को बंद कर वहां राख भरने का काम शुरू कर दिया है। बालको की ही गाड़ियां चोटिया से कोयला लेकर जाती हैं और बदले में वापसी भाड़े के रूप में सस्ते राखड़ बालको डेम से भरकर ले आती हैं। राख को भी नियम विरुद्ध तरीके से लाकर बिना तिरपाल के भेजा जा रहा है जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ रहा है। वहीं राख को यहां वहां फेंके जाने से किसानों के खेत ख़राब हो रहे हैं।

read more: ब्रिटेन : डॉ. नीरज पाटिल को लेबर पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारी समिति में नियुक्त किया गया

पिछले दिनों पर्यावरण विभाग की जांच में ऐसे ही 4 स्थानों पर अवैध राख फेंके जाने की पुष्टि हुई थी। जिस पर पर्यावरण मंत्री के निर्देश पर 14 लाख से अधिक का जुर्माना अधिरोपित किया गया था। जबकि बालको के ऐसे स्थान करीब 800 स्थान से ऊपर कोरबा में मिल जाएंगे। जहां खुले में अवैध तरीके से राख को फेंका गया है। फिलहाल चोटिया में श्रमिकों का आंदोलन जारी है। इधर बालको के ही अन्य कई ऐसे ही मामले श्रम न्यायालय में लंबित हैं, जहां श्रमिकों को न्याय का इंतजार है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com