Difficulties of villagers increased due to lack of road construction in Korea

Korea News: एंबुलेंस ना मिलने पर महिला को खाट में ही लेकर तीन किलोमीटर तक पैदल चले, सड़क नहीं बनने के कारण बढ़ी ग्रामीणों की मुश्किलें

Korea News: एंबुलेंस ना मिलने पर महिला को खाट में ही लेकर तीन किलोमीटर तक पैदल चले, सड़क नहीं बनने के कारण बढ़ी ग्रामीणों की मुश्किलेंDifficulties of villagers increased due to lack of road construction in Korea

Edited By :   Modified Date:  July 19, 2023 / 07:58 AM IST, Published Date : July 19, 2023/7:50 am IST

कोरिया: Difficulties of villagers increased due to lack of road construction in Korea मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के खड़गवां इलाके में गांव तक एंबुलेंस नहीं पहुंंच पाने के कारण एक महिला को खाट पर लेकर तीन किलोमीटर तक पैदल जाना पड़ा। इस मामले के सामने आने के बाद खुद कलेक्टर नरेंद्र दुग्गा प्रशासनिक और स्वास्थ्य अमले के साथ महिला के घर पहुंचे और उससे व परिजनों से बात की।

Jabalpur News: पुल पार करते समय ट्रेक्टर ट्राली समेत दो युवक नदी में बहे, SDRF की टीम ने 5 किलोमीटर दूर से बरामद किया शव

कलेक्टर ने कहा कि मामले में नोटिस दी जाएगी और बताया कि सड़क को बजट में ले लिया गया है। वहीं इलाके के विधायक विनय जायसवाल ने इसके लिए भाजपा के पंद्रह साल को जिम्मेदार बताया और कटकोना मेन रोड से पंडोपारा तक तीन किलोमीटर सड़क का निर्माण जल्द हो जाने की जानकारी दी ।

Difficulties of villagers increased due to lack of road construction in Korea बता दें कि खड़गवां के कटकोना क्षेत्र की पंडोपारा बस्ती में सड़क नहीं बनने के कारण बारिश के दिनों में काफी परेशानी होती है। हाल ही में समरिया नामक गर्भवती महिला को रात में सोते समय छैबुंदिया नामक जहरीला कीड़ा काट लिया था, जिससे वह बेहोश हो गई। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाने में परिजनों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बरसात में दो किलोमीटर तक पैदल चलने के बाद एम्बुलेंस मिली। जिसका वीडियो भी सामने आया था। इसके पहले भी इस इलाके में इस तरह की तस्वीर सामने आ चुकी है ।

Dongargarh News: आज प्रदेशभर में छत्तीसगढ़ के पहले त्यौहार हरेली की धूम है, कांग्रेस पार्टी द्वारा शहर में छत्तीसगढ़ी खेल प्रतियोगिता का किया आयोजन

Difficulties of villagers increased due to lack of road construction in Korea राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले विशेष संरक्षित पंडो जनजाति के लोगों की परेशानी यहीं कम नहीं हुई बैकुंठपुर में निजी अस्पताल में इलाज का खर्च बीस हजार रुपए आया जिसे देने के लिए जमीन को गांव के एक व्यक्ति को गिरवी रखनी पड़ी तब जाकर महिला को अस्पताल से घर लाया जा सका।