Publish Date - July 15, 2025 / 07:57 PM IST,
Updated On - July 15, 2025 / 07:58 PM IST
Koriya News/Image Source: IBC24
HIGHLIGHTS
आग से जलकर पिता और पुत्र की मौत,
घर के कमरे में ही आग की चपेट में आने से मौत,
बैकुण्ठपुर के आमापारा गांव की घटना,
कोरिया: Koriya News: जिले के बैकुण्ठपुर इलाके में आग से जलकर पिता और पुत्र की मौत हो गई । घर के कमरे में ही आग की चपेट में आने से मौत हुई है। सोमवार की रात पच्चीस वर्षीय राजू कुर्रे अपने पांच साल के बेटे समर कुर्रे के साथ एक ही कमरे में सोया था।
Koriya News: घटना बैकुण्ठपुर के आमापारा गांव की है। घटना की जानकारी मिलने के बाद सिटी कोतवाली बैकुठपुर की टीम मौके पर पहुँची और विवेचना शुरू की। आमापारा के हरिजन मोहल्ले में रहने वाले पिता पुत्र जलकर पूरी तरह खाक हो गए। आग कैसे लगीं अभी तक यह निकलकर सामने नही आया है । कोरिया जिले में हुए इस दर्दनाक हादसे के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर से पन्द्रह किलोमीटर दूर यह घटना घटी है। मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुँची और हर एंगल से जांच की।
Koriya News:पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि मृतक राजू शराबी प्रवृति का था । पति पत्नी में विवाद होता रहता था । एक दिन पहले भी दोनो में विवाद हुआ था जिसके बाद पत्नी घर से अलग पड़ोस में अपने एक बेटे को लेकर सोने चली गई थी । पिता अपने एक बेटे को लेकर घर मे सो रहा था । एसपी रवि कुर्रे का कहना है अभी तक आग कैसे लगी यह सामने नही आ आया है । पुलिस पूरे मामले की विवेचना कर रही है ।
कोरिया आग हादसे में "पिता और पुत्र की मौत" कैसे हुई?
यह हादसा बैकुण्ठपुर के आमापारा गांव में हुआ, जहां एक कमरे में आग लगने से 25 वर्षीय राजू कुर्रे और उनके 5 वर्षीय बेटे समर की मौत हो गई। दोनों उस समय एक ही कमरे में सो रहे थे।
"कोरिया जिले" में आग लगने का कारण क्या है?
पुलिस की प्रारंभिक जांच में आग लगने का स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है। हालांकि, पारिवारिक विवाद और शराब की लत को संभावित कारणों के रूप में देखा जा रहा है। फॉरेंसिक जांच जारी है।
क्या "राजू कुर्रे" की मौत संदेहास्पद मानी जा रही है?
हां, चूंकि मृतक और उसकी पत्नी के बीच विवाद चल रहा था और घटना के एक दिन पहले भी झगड़ा हुआ था, इसलिए पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है। फिलहाल इसे संदिग्ध माना जा रहा है।
क्या "कोरिया हादसे" में फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है?
जी हां, फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची है और घटना स्थल की जांच कर रही है ताकि आग लगने की वास्तविक वजह पता चल सके।
"कोरिया जिले में आग लगने की घटनाएं" कितनी आम हैं?
आम तौर पर ऐसी घटनाएं विरले ही सामने आती हैं, लेकिन पुलिस और प्रशासन इसे गंभीरता से लेकर जांच कर रहा है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।