Nagar Palika Charcha CG: यहां कांग्रेस पार्षदों ने दिया अपने ही अध्यक्ष को दगा.. अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग के बाद कुर्सी छीनना तय, ये हो सकते है नए अध्यक्ष..

No confidence motion passed in Charcha Nagarpalika यहां कांग्रेस पार्षदों ने दिया अपने ही अध्यक्ष को दगा.. अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग के बाद कुर्सी छीनना तय, ये हो सकते है नए अध्यक्ष

Nagar Palika Charcha CG: यहां कांग्रेस पार्षदों ने दिया अपने ही अध्यक्ष को दगा.. अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग के बाद कुर्सी छीनना तय, ये हो सकते है नए अध्यक्ष..

No confidence motion passed in Charcha Nagarpalika


Reported By: Satish gupta,
Modified Date: August 23, 2024 / 09:12 pm IST
Published Date: August 23, 2024 9:12 pm IST

No confidence motion passed in Charcha Nagarpalika: कोरिया। जिले के नगर पालिका शिवपुर चरचा में अविश्वास प्रस्ताव पर हुए मतदान में कांग्रेस की नगर पालिका अध्यक्ष लालमुनी यादव के खिलाफ वोटिंग हुई। अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में 12 वोट जबकि कांग्रेस के पक्ष में महज 3 वोट ही पड़े। नगरपालिका अध्यक्ष लालमुनि यादव को पार्टी के ही पार्षदों ने वोट नहीं दिया। 15 पार्षदों में 12 उनके खिलाफ रहे, जिसमें पांच कांग्रेस के भी पार्षद शामिल है।

Amit Shah Questions to Rahul Gandhi: अमित शाह के 10 सवाल: क्या जवाब दे पाएंगे राहुल गांधी? आखिर बिना सहमति कैसा होगा अब्दुल्ला की पार्टी से गठबंधन?

कांग्रेस पार्षदों ने किया भीतरघात

पूर्व में भाजपा के 5 पार्षद थे। उन्होंने 2 निर्दलीय और कांग्रेस के 3 पार्षदों को अपने समर्थन में ले लिया। इधर मतदात के दौरान बचे हुए कांग्रेस के 5 पार्षदों में 2 ने भीतरघात कर दिया। इससे नगर पालिका में कांग्रेस के बहुमत का गणित बिगड़ गया। जीत के बाद भाजपा खेमे में खुशी देखी जा रही है।

 ⁠

अब नए अध्यक्ष को कमान

No confidence motion passed in Charcha Nagarpalika अविश्वास प्रस्ताव पारित हो जाने के बाद अब नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव होना है। इसके लिए प्रशासन अलग से तारीख तय करेगा। फिलहाल भाजपा की जीत के बाद वार्ड नंबर 7 के पार्षद अरुण जायसवाल अध्यक्ष पद के दावेदार हो सकते हैं। पीठासीन अधिकारी अंकिता सोम ने कहा कि चरचा के उपाध्यक्ष और अन्य 4 पार्षदों ने कलेक्टर कोरिया को अविश्वास प्रस्ताव के लिए आवेदन दिया था। मतगणना में 2 तिहाई बहुमत चाहिए था अविश्वास प्रस्ताव को पास करने के लिए जिसमें सभी पार्षदों ने भाग लिया।

डॉक्टर की काली करतूत..! अस्पताल और घर में लगाए कैमरे, महिलाओं के बनाए हजारों न्यूड वीडियो और फिर किया ऐसा काम 

मंत्री बोले ‘जनता त्रस्त थी’

जीत के बाद स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि चरचा ही नहीं पूरे प्रदेश में कांग्रेस ने 5 साल में कोई विकास नहीं किया और कांग्रेस की जिस प्रकार से नगरीय निकायों के प्रति उदासीनता रही उससे प्रदेश की जनता त्रस्त थी । विधायक भइयालाल राजवाड़े ने कहा कि अहंकार का परिणाम बुरा होता है जो अब सबके सामने है। कांग्रेस के पार्षद भी भाजपा की अच्छाई के साथ जुड़े।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown