CG News: मंत्री के सवालों पर चक्कर खाकर गिरे यहां के BEO, विभाग की समीक्षा बैठक ले रहे थे यादव, लापरवाह अफसरों को दी ये चेतावनी

मंत्री के सवालों पर चक्कर खाकर गिरे यहां के BEO, Kota BEO fainted after being questioned by Chhattisgarh Education Minister

CG News: मंत्री के सवालों पर चक्कर खाकर गिरे यहां के BEO, विभाग की समीक्षा बैठक ले रहे थे यादव, लापरवाह अफसरों को दी ये चेतावनी
Modified Date: December 11, 2025 / 09:17 pm IST
Published Date: December 11, 2025 9:17 pm IST

बिलासपुर Chhattisgarh News स्कूल शिक्षा विभाग की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक सोमवार को संभाग मुख्यालय बिलासपुर के कलेक्ट्रेट के मंथन सभा कक्ष में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने की। बैठक के दौरान उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब कोटा के BEO मंत्री के सवाल-जवाब के बीच अचानक चक्कर खाकर गिर पड़े। मौजूद अधिकारियों ने तत्काल उन्हें संभाला और चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराई।

Chhattisgarh News बैठक में मंत्री यादव ने विभागीय लापरवाही पर नाराज़गी जताई। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। अच्छे कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मान और प्रोत्साहन दिया जाएगा, जबकि लापरवाह अधिकारियों-शिक्षकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि योजनाओं और शैक्षणिक गतिविधियों के क्रियान्वयन में किसी भी तरह की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

 ⁠

खबर अभी ब्रेक हुई है.. अपडेट की जा रही है..

यह भी पढ़ें


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।