धान मिंजाई करते वक्त थ्रेसर की चपेट में आया मजदूर, मौके पर मौत
धान मिंजाई करते वक्त थ्रेसर की चपेट में आया मजदूर! Labour Died While Milling Paddy Crop due to Crush in Thresher
जांजगीर-चांपा: Labor Died While Milling Paddy crop छत्तीसगढ़ में इन दिनों धान मिंजाई का सीजन चल रहा है। लेकिन आज धान मिंजाई के दौरान जांजगीर-चांपा जिले के एक गांव में दर्दनाक हादसा हो गया, हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मजदूर की थ्रेसर की चपेट में आने से मौत हुई है।
Labor Died While Milling Paddy crop मिली जानकारी के अनुसार मामला बारद्वार के छीता पड़रिया गांव का है, जहां एक किसान की खेत में धान मिंजाई का काम चल रहा था। मिंजाई का काम थ्रेसर से किया जा रहा था। इसी दौरान एक किसान थ्रेसर की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
Read More: CRPF में पदस्थ महिला हेड कॉन्स्टेबल के साथ दुष्कर्म, शादी का झांसा देकर SI ने लूट ली आबरु

Facebook



