Lakhimpur violence: CM Baghel said - criminals roaming freely in UP

लखीमपुर हिंसा: CM बघेल बोले- यूपी में खुलेआम घूम रहे अपराधी, मरकाम ने की योगी सरकार की बर्खास्तगी की मांग

किसानों पर गाड़ी चढ़ाने वाले की गिरफ्तारी नहीं हुई। जबकि किसानों से मिलने जा रहे प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी हुई।

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:13 PM IST, Published Date : October 5, 2021/1:17 pm IST

दिल्ली/रायपुर। लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यूपी सरकार पर हमला बोला है। सीएम बघेल ने कहा कि यूपी में अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं। किसानों पर गाड़ी चढ़ाने वाले की गिरफ्तारी नहीं हुई। जबकि किसानों से मिलने जा रहे प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी हुई। आज़ादी के अमृत महोत्सव में लोगों को न्याय नहीं मिला।

ये भी पढ़ें :  दिल्ली से वापस लौटे कांग्रेस के 35 विधायक, MLA वृहस्पत सिंह और विनय जायसवाल ने मीडिया से कही ये बात

बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज लखनऊ दौरे पर हैं। UP में कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक लेंगे। चीफ ऑब्जर्वर बनने के बाद CM का यह पहला UP दौरा है। इधर छत्तीसगढ़ में भी लखीमपुर हिंसा को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में तीन तलाक केस में पहली गिरफ्तारी, राजधानी के एक वकील को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने भी यूपी सरकार की जमकर आलोचना की। वहीं योगी सरकार को बर्खास्त किए जाने की मांग की। मोहन मरकाम के नेतृत्व में कांग्रेसी कलेक्टर के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा है।

ये भी पढ़ें :  प्रेमिका को धोखा देकर विदेश चला गया प्रेमी, थाने पहुंच प्रेमिका पूछ रही बेलारूस जाने का रास्ता

ज्ञापन में कांग्रेस ने घटना में मारे गए किसान परिवार में एक को नौकरी देने। प्रभावित किसानों को मुआवजा मिलने की मांग की है। मोहन मरकाम ने कहा कि किसान के हित में कांग्रेस का प्रदर्शन आगे भी जारी रहेगा।