लखमा ने PM मोदी के लिए किया अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल, वीडियो वायरल, BJP ने की शिकायत

Lakhma used abusive language for PM Modi: चुनाव प्रचार के दौरान कवासी लखमा ने गोंडी भाषा में अपने जीतने और मोदी के मरने की बात कही है। इसका वीडियो वायरल होने के बाद भारतीय जनता पार्टी में इसको लेकर जबरदस्त आक्रोश देखा जा रहा है।

लखमा ने PM मोदी के लिए किया अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल, वीडियो वायरल, BJP ने की शिकायत

Lakhma used abusive language for PM Modi

Modified Date: April 10, 2024 / 04:46 pm IST
Published Date: April 10, 2024 4:21 pm IST

Lakhma used abusive language for PM Modi: रायपुर। पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के बयान के बाद अब कांग्रेस के बस्तर लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी और पूर्व मंत्री कवासी लखमा ने भी अमर्यादित बात कह दी है। चुनाव प्रचार के दौरान कवासी लखमा ने गोंडी भाषा में अपने जीतने और मोदी के मरने की बात कही है। इसका वीडियो वायरल होने के बाद भारतीय जनता पार्टी में इसको लेकर जबरदस्त आक्रोश देखा जा रहा है।

इस मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी का प्रतिनिधि मंडल आज प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव, विधायक मोतीलाल साहू के नेतृत्व में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय पहुंचा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मरने करने की बात करने वाले कवासी लखमा का नामांकन रद्द करने चुनाव प्रचार में रोक लगाने और FIR दर्ज करने की मांग की ।

कांग्रेस नेता विक्रम मांडवी पर भी एफआईआर दर्ज करने की मांग

कवासी लखमा के साथ-साथ उन्होंने कांग्रेस नेता विक्रम मांडवी पर भी एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। भारतीय जनता पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल आज इस मुद्दे को लेकर डीजीपी से भी मिलकर लखमा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग करेगा।

 ⁠

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय शिकायत करने पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने कहा कि लखमा ने इसके पहले पुलिस वालों को तीर कमान करने की भी बात कही थी । इसके पहले भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री का सिर फोड़ने वाले बयान को लेकर नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत की भी शिकायत मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से की थी।

कांग्रेस नेता मानसिक दिवालियापन के शिकार

वहीं बस्तर से कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा के मोदी और पुलिस को मारने वाले बयान पर मंत्री OP चौधरी ने कहा है कि कांग्रेस नेता मानसिक दिवालियापन के शिकार हैं। उन्होंने कहा कांग्रेस बस्तर को हिंसा का रास्ता दिखा रही है। हमारी सरकार बस्तर में विकास कार्य करा रही हैं। कांग्रेस राजनीतिक लड़ाई की जगह हिंसा पर उतर आई है।

ओपी चौधरी ने पूछा कि आखिर कांग्रेस हिंसा से कितना नुकसान पहुंचाना चाहती है? उन्होंने कहा जीरम घटना में कवासी लखमा पर कई सवाल उठे थे। अस्पताल में भर्ती कवासी लखमा और महंत का वीडियो भी सबने देखा था।

read more: CG Board Result: 10वीं 12वीं के स्टूडेंट्स सावधान…! क्या आपको भी आ रहा ऐसा कॉल, हो सकते हैं ठगी के शिकार 

read more:  गाजियाबाद की बहुमंजिला इमारत के एक फ्लैट में लगी आग, कोई हताहत नहीं


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com