Bhatapara News: भू माफियाओं ने किया आदिवासी जमीन और सरकारी जमीन पर कब्जा, मांग के बाद भी कोई सुनवाई नहीं
Bhatapara News: भू माफियाओं ने किया आदिवासी जमीन और सरकारी जमीन पर कब्जा, मांग के बाद भी कोई सुनवाई नहीं Land mafias occupy the land
Land mafias occupy the land
भाटापारा : Land mafias occupy the land भाटापारा में आदिवासी जमीन एवं सरकारी जमीन पर भू माफियाओं के द्वारा सब्जी मंडी के लिए कब्जा करने का आरोप कांग्रेसियों ने किया। एसडीएम का घेराव सौंपा ज्ञापन भाटापारा की लगातार मांग बस स्टैंड से हटाकर नई सब्जी मंडी का निर्माण किया जाए, जिसके लिए लगातार मांग की जाने के बावजूद भी सरकार के द्वारा किसी भी प्रकार का कार्रवाई का ना होना लोगों के लिए निराशा बनी हुई है।
Land mafias occupy the land वहीं मौका पाकर खपराडीह ग्राम में भू माफियाओं के द्वारा सरकारी जमीन एवं आदिवासी जमीन पर सब्जी मंडी के लिए कब्जा करते हुए अवैध निर्माण कराया जा रहा है, जिसको लेकर भाटापारा युवा कांग्रेस के द्वारा भू माफियाओं पर अवैध निर्माण का आरोप लगाते हुए भाटापारा एसडीएम नरेंद्र बंजारा का घेराव किया गया जिसके बाद कार्रवाई के आश्वासन पर ज्ञापन सौंपा गया। वहीं कांग्रेस के द्वारा कार्रवाई के लिए 48 घंटे का समय दिया गया, जिसके बाद उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई।

Facebook



