Bijapur IED Blast News: IED ब्लास्ट में शहीद हुए जवान दिनेश नाग को दी गई अंतिम सलामी, आई. जी. सुंदरराज समेत बड़े अधिकारी रहे मौजूद
Bijapur IED Blast News: बीजापुर के उल्लूर के जंगलों में IED ब्लास्ट में शहीद हुए DRG जवान दिनेश नाग को अंतिम सलामी दी गई।
Bijapur IED Blast News/Image Credit: IBC24
- बीजापुर जिले के भोपालपटनम थाना इलाके के उल्लूर में नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट।
- IED ब्लास्ट की चपेट में आने से एक जवान दिनेश नाग शहीद।
- शहीद जवान दिनेश नाग को शहीद वाटिका रक्षित केंद्र बीजापुर में दी गई अंतिम विदाई।
बीजापुर: Bijapur IED Blast News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के भोपालपटनम थाना इलाके के उल्लूर के पास जंगल मे नक्सलियों की बड़ी कायराना हरकत सामने आई है। यहां आईईडी विस्फोट में डीआरजी के तीन जवान घायल हो गए है। वहीं घटना भोपालपटनम क्षेत्र के नेशनल पार्क इलाके में उल्लूर घाटी के चिल्लामरका गांव के पास जंगल मे हुई। इस घटना में DRG का एक जवान दिनेश नाग शहीद हो गया।
शहीद जवान को दी गई अंतिम सलामी
Bijapur IED Blast News: नेशनल पार्क इलाके मे अभियान के दौरान शहीद हुए जवान दिनेश नाग के पार्थिव देह को शहीद वाटिका रक्षित केंद्र बीजापुर में गार्ड ऑफ़ ऑनर,अंतिम सलामी दी जा गई। बस्तर आई. जी. सुंदरराज और पुलिस अधिकारी कामलोचन कश्यप, पुलिस अधिक्षक डॉ.जितेंद्र यादव समेत पुलिस के अधिकारी और जवान के परिजन भी शामिल रहे। बस्तर आई जी नें शहीद जवान के परिजनों से मिलकर शांत्वना देते हुए कंहा की परिवार को हर सम्भव मदद करेंगी। शहीद जवान दिनेश नाग ने परिजनों ने नम आंखों से उन्हें अंतिम सलामी दी।

Facebook



