कांकेर: sexual Harassment with Student कोतवाली पुलिस ने छात्रा को पढ़ने के लिए घर बुलाकर छेड़छाड़ करने के आरोपी प्रोफेसर को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। दरअसल मामला कांकेर जिले के भामुप्रताप पीजी कालेज के लॉ के प्रोफेसर नरेंद्र साहू के कालेज के पीछे बने शासकीय आवास पर आज दोपहर से ही पुलिस और जिला प्रशासन की भीड़ देख कर लोग सकते में आ गए। लगातार दो घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम ने दरवाजा खुलवाया।
sexual Harassment with Student वहीं, मौके पर पहुंची SDOP चित्रा वर्मा और SDM कल्पना ध्रुव जब घर के अंदर पहुंची, तो प्रोफेसर घर के अंदर का नजारा देखकर वो भी दंग रह गए। साथ ही पुलिस के दरवाजा ना खोलने की वजह पूछने पर कभी सोने का बहाना, तो कभी पढ़ाई का बहाना बनाता रहा। इसके बाद कोतवाली पुलिस प्रोफेसर नरेंद्र साहू को थाने लाई और साथ की प्रोफेसर के कमरे में मौजूद युवती को एसडीओ चित्रा वर्मा के निगरानी में काउंसलिंग के लिए सखी सेंटर लाए।
कांकेर पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा ने बताया की काउंसलिंग में ये बात सामने आई है कि लॉ के प्रोफेसर ने अपने ही कालेज की छात्रा को पढ़ाई के लिए मदद के बहाने बुलाया था और कमरे में जबरन बंद कर संबंध बनाने का प्रयास कर रहा था। धारा 354 के तहत कार्रवाई की जा रही है।