नए साल पर राजधानी में करीब 50 जगहों पर शराब पार्टियां, आबकारी विभाग के पास पहुंचा आवेदन, अलर्ट मोड पर पुलिस

नए साल पर राजधानी में करीब 50 जगहों पर शराब पार्टियां : Liquor party in Raipur : Liquor party at 50 places on new year in Raipur

  •  
  • Publish Date - December 30, 2022 / 07:25 PM IST,
    Updated On - December 30, 2022 / 08:26 PM IST

Ban on drinking alcohol in marriages

रायपुरः Liquor party in Raipur  नए साल का काउंटडाउन शुरू हो गया है। पूरी दुनिया नए साल के ग्रैंड वेलकम के लिए बेकरार है। हर कोई अपने-अपने तरीके से नए साल की शुरूआत करता है। नए साल की जश्न को लेकर राजधानी पुलिस अलर्ट मोड पर है। शहर में करीब 50 जगहों पर शराब पार्टियां का आयोजन किया जा रहा है। आयोजनकर्ताओं ने आबकारी विभाग में अनुमति के लिए आवेदन भेजा है।

Read More : प्रदेश में बड़ा फेरबदल! अधिकारियों के हुए थोकबंद तबादले, प्रमोशन के साथ सौंपी नवीन जिम्मेदारी, यहां देखें पूरी लिस्ट

Liquor party in Raipur  नए साल को देखते हुए रायपुर पुलिस और आबकारी विभाग अलर्ट मोड पर है। आबकारी विभाग का दावा है कि शहर में उड़नदस्ता लगातार निरीक्षण करेगा। विभिन्न इलाकों में स्थित शराब दुकानों पास लगातार जांच चलेगी और खुले में शराब पीने वालों पर नजर रहेगी।

Read More : शिक्षकों को मिला नए साल का तोहफा, सैलरी में होगी बंपर बढ़ोतरी, यहां की सरकार ने किया ऐलान 

आबकारी विभाग के मुताबिक शहर के 20 से ज्यादा सड़कों पर चेक पॉइंट बनाए जाएंगे। शराब पीकर घूमने वालों के वाहनों को जब्त किया जाएगा। वहीं होटल और नाईट क्लब में सिविल ड्रेस में पुलिस के जवान पहुंचेंगे। इसके साथ ही पुलिस ड्रग और अन्य नशा करने वालों की तलाश में रहेगी।