शुक्रवार शाम से रायपुर में लॉकडाउन लगाने की खबर अफवाह, पुराना वीडियो वायरल कर चैनल की छवि खराब करने की कोशिश
शुक्रवार शाम से रायपुर में लॉकडाउन लगाने की खबर अफवाह! Lockdown in Raipur from Friday Evening? Viral Old Video on Social Media
रायपुर: Lockdown in Raipur from Friday Evening? देश के कई राज्यों में कोरोना का संक्रमण फिर से तेजी से फैलने लगा है। रोजाना नए मामलों में वृद्धि हो रही है। छत्तीसगढ़ में भी कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। कोरोना के आंकड़ों में बढ़ोतरी होने के साथ ही लॉकडाउन को लेकर अफवाह फैलाने वाले फिर से सक्रिय हो गए हैं और पुराने वीडियो को वारयल कर रायपुर में लॉकडाउन लगाए जाने को लेकर अफवाह फैला रहे हैं।
Lockdown in Raipur from Friday Evening? बता दें कि ये वीडिया अप्रैल 2021 का है। आपको ये भी बता दें कि ये दावे फर्जी हैं, IBC24 ने ऐसी कोई भी खबरें प्रसारित नहीं की है और न ही सरकार की ओर से ऐसी कोई घोषणा की गई है। पुराने वीडियो को शेयर कर चैनल की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है।

Facebook



