Crime News: 4 miscreants looted by showing country-made pistols in Jabalpur. The members of the household were held hostage
रायपुर: Looted Cash Jewellery टिकरापारा इलाके में बीती रात डकैतों ने व्यापारी के घर डकैती की। घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात, नकदी और दुपहिया बाइक लेकर फरार हो गए है। वारदात देवपुरी स्थित साईनाथ कॉलोनी की है, जहां दवा कारोबारी दिनेश कुमार साहू अपनी पत्नी और बच्चे के साथ रहते हैं।
Looted Cash Jewellery मिली जानकारी के अनुसार कारोबारी देर रात खाना खाकर सोए थे, वहीं तड़के 3 से 4 बजे के बीच 6 से 7 नकाबपोश हथियारबंद डकैत घर में घुस गए और कारोबारी दिनेश कुमार साहू के गाथ पैर बांध दिए। शोर सुनकर पत्नी और बच्चा भी जाग गए, जिन्हें डकैतों ने बांध दिया।
डकैती के बाद घर की एक्टिवा लेकर वो फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस के आलाधिकारी FSL और डॉग स्क्वायड की टीमें मौके पर पहुंची। फिलहाल डकैत पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं और उनकी जताश की जा रही है।
Read More: तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में मां और उनके दो बच्चों की मौत