Sawan 5th Somwar 2023: आज सावन के पांचवें सोमवार में लगा भक्तों का तांता, हर-हर महादेव के जयकारे से गूंजा शिवालय
Lord Shiva grace will remain on the 5th Monday of Sawan आज सावन मास के पांचवें सोमवार के दिन मंदिरों में आस्था का सैलाब नजर आया।
Sawan 6th somwar 2023
Lord Shiva grace will remain on Sawan: रायपुर। आज सावन मास के पांचवें सोमवार के दिन मंदिरों में आस्था का सैलाब नजर आया। श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया। श्री भूतेश्वर महादेव मंदिर व बागेश्वर मंदिर में भक्तों की कतारें लगी हैंं। पांचवें सोमवार को लेकर मंदिर प्रबंधन की ओर से जलाभिषेक को विशेष इंतजाम किए गए। श्रद्धालु बेल पत्र, धतूरा, दूध लेकर मंदिर पहुंच रहे हैं। सुबह से मन्दिरों में भक्तों की भीड़ लगनी शुरू हो गई। मन्दिरों में सुबह छह बजे के बाद तो भक्तों की भीड़ ज्यादा देखने को मिली। महिलाएं व पुरुष भगवान को जलाभिषेक करने को पहुंचें।
जनपद हापुड़ के सिम्भावली ब्लाक के गांव दत्तियाना के प्राचीन भूतेश्वर लाल प्राचीन शिव मंदिर (भूतों वाला मंदिर) में सावन मास के प्रारंभ होने के दिन से ही महादेव का जलाभिषेक करने वालों का तांता लगा है। शिवरात्रि पर्व पर बड़ी तादाद में हरिद्वार व बृजघाट से गंगाजल लाकर भोले का जलाभिषेक किया।
Read more: BJYM अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या आज राजधानी दौरे पर, प्रेस कॉफ्रेंस को करेंगे संबोधित
Lord Shiva grace will remain on Sawan: यह शिवालय एक शक्ति का प्रतीक है और यह मंदिर साढ़े पांच हजार वर्ष पुराना है। बताते है कि मंदिर को भूतों द्वारा एक ही रात में बनाया गया, इसलिए मंदिर को भूतों वाला मंदिर भी कहते है। ऐसी मान्यता है कि जो भक्त मंदिर में उपस्थित भोले से जो मांगता है, उसकी मनोकामना अवश्य पूर्ण होती है।

Facebook



