Lormi MLA Dharamjit Singh joins BJP

विधानसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ राजनीतिक में बड़ा फेरबदल, अजीत जोगी के करीबी नेता ने थामा बीजेपी का दामन

विधानसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ राजनीतिक में बड़ा फेरबदल, अजीत जोगी के करीबी नेता ने थामा बीजेपी का दामन! Lormi MLA Dharamjit Singh joins BJP

विधानसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ राजनीतिक में बड़ा फेरबदल, अजीत जोगी के करीबी नेता ने थामा बीजेपी का दामन
Modified Date: August 13, 2023 / 12:32 pm IST
Published Date: August 13, 2023 12:27 pm IST

रायपुर। रायपुर। इसी साल के अंत में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने को है। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपने अपने उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारने की तैयारी में है। जहां एक ओर भाजपा अपनी पार्टी मजबूत करने की तैयारी में है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के लिए ये चुनाव बड़ा चुनौतीपूर्ण है। इसी बीच आज लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह बीजेपी में शामिल हो गए है।

Read More: Nag Panchami 2023 : इस दिन मनाई जाएगी नागपंचमी, शुभ मुहूर्त से लेकर सबकुछ जानें यहां 

जानकारी के अनुसार, विधायक धर्मजीत सिंह ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ बीजेपी में प्रवेश किया है। इस दौरान मनसुख मांडवीया, सह प्रभारी नितिन नबीन मौजूद रहे। धर्मजीत सिंह का BJP गमछा पहना कर स्वागत किया। इसके साथ ही अब ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि धर्मजीत सिंह BJP प्रत्याशी भी बनाए जा सकते हैं।

Read More: विधानसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ राजनीतिक में बड़ा फेरबदल, अजीत जोगी के करीबी नेता ने थामा बीजेपी का दामन 

कौन हैं धर्मजीत सिंह

सन 1998 में पहली बार लोरमी से विधानसभा चुनाव जीते। उसके बाद 2003 और 2008 में भी कांग्रेस से विधायक बने थे। 2003 में विधानसभा के उपाध्यक्ष भी चुने गए थे। 2018 के चुनाव में JCCJ के चुनाव चिन्ह पर चुनाव जीते और 2022 में JCCJ ने उन्हे पार्टी से बाहर कर दिया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।