Love Affair: साथ जीने मरने की कसमे हुई पुरी, प्रेमी जोड़े ने नदी में कूदकर लगाया मौत को गले, इलाके में सनसनी का माहौल
Love Affair: साथ जीने मरने की कसमे हुई पुरी, प्रेमी जोड़े ने नदी में कूदकर लगाया मौत को गले, इलाके में सनसनी का माहौल
भाटापारा। Love couple committed suicide जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक प्रेमी जोड़े ने नदी में छलांग लगाकर मौत को गले लगा लिया है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची NDRF टीम दो दिनों से रेस्क्यू कर रही थी। जिसके बाद आज दोनों के शव को बरामद किया गया है।
Love couple committed suicide मिली जानकारी के अनुसार, मामला सिमगा थाना के लिमतरा का है। दरअसल, प्रेमी जोड़े शनिवार को नांदघाट पुल से छलांग लगाई थी। दो दिनों से NDRF टीम दोनों की तलाश कर रही थी। जिसके बाद आज दोनों के शव को बरामद करके पीएम के लिए भेज दिया है।
फिल हाल प्रेमी जोड़े ने किस वजह से ये खौफनाक कदम उठाया है। इस बाद की जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस लगातार मामले की जांच कर रही है।

Facebook



