लव जेहाद मामला: आज जिले में बंद रहेंगे सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान, किया चक्काजाम
Love Jihad Case all business foundation will remain closed : लव जेहाद मामला: आज जिले में बंद रहेंगे सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान, किया आया चक्काजाम
जशपुर। Love Jihad Case : जशपुर जिले में आज लव जेहाद के मामले में सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद हैं। जशपुर का गम्हरिया चौक पर चक्काजाम भी किया गया है। इस घटना को लेकर लोग काफी उत्तेजित हो गए हैं। सुबह नौ बजे से हिंदू संगठन और रौनियार समाज के लोगों ने बस स्टैंड से रैली निकाली। इसमें लव जिहाद की घटना का विरोध किया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि रैली सभी मुख्य मार्ग से जा रही है। पुलिस ने सुरक्षा के जगह जगह पुख्ता इंतजाम किए हैं। लोगों का आरोप है कि इस मामले में पुलिस निष्पक्ष कार्रवाई नहीं कर रही है हिंदू संगठन और रौनियार समाज की बैठक में कल देर शाम यह निर्णय लिया गया था।

Facebook



