महासमुंद: राज्योत्सव में MLA विनोद चन्द्राकर को मुख्य अतिथि बनाने का विरोध, हाईवे पर धरने पर बैठे बीजेपी कार्यकर्ता

महासमुंद: राज्योत्सव में MLA विनोद चन्द्राकर को मुख्य अतिथि बनाने का विरोध, हाईवे पर धरने पर बैठे बीजेपी कार्यकर्ता

  •  
  • Publish Date - November 1, 2021 / 06:55 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

महासमुंद। राज्योत्सव के दिन जहां प्रदेश में लोग एक दूसरे को राज्य स्थापना दिवस पर बधाई दे रहे हैं वहीं प्रदेश के महासमुंद जिले में राज्योत्सव कार्यक्रम को लेकर बवाल खड़ा हो गया है। यहां BJP ने आबकारी कार्यालय में हुई मारपीट को लेकर रैली निकालकर विरोध किया।

ये भी पढ़ें: मशहूर लेखिका तसलीमा नसरीन का फेसबुक अकाउंट बैन, बांग्लादेश में हिंसा की हालिया घटनाओं पर कही थी ये बात

इसके साथ ही बीजेपी के कार्यकर्ता हाईवे पर धरने पर बैठ गए हैं। बीजेपी कार्यकर्ता MLA विनोद चन्द्राकर को मुख्य अतिथि बनाये जाने का विरोध कर रहे हैं। बता दें कि विनोद चन्द्राकर राज्योत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बनाये गए हैं।

ये भी पढ़ें: राजस्थान में बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने के लिए बेरोजगारों को प्रतिदिन चार घंटे का प्रशिक्षण लेना होगा

भाजपा ने विधायक की मौजूदगी में मारपीट होने का आरोप लगाया है, बीजेपी कार्यकर्ता MLA विनोद चन्द्राकर की गिरफ्तारी की भी मांग कर रहे है।