Mahasamund News/ Image Credit: IBC24
महासमुंद। Mahasamund News: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के बागबाहरा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई है। इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। हर कोई घटना से हैरान है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
बता दें कि, यह घटना हाउसिंग बोर्ड कालोनी में हुई है, जहां एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हुई। मृतकों में पति, पत्नी, बेटा और बेटी शामिल हैं। घटना के बाद सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पुलिस ने चारों शव बरामद किए हैं। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है, लेकिन पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Mahasamund News: वहीं एसपी समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और घटना की जांच कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने परिवार के सदस्यों और आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है ताकि घटना के कारणों का पता लगाया जा सके।