Mahasamund News: हर्बल एण्ड आयल कंपनी के मैनेजर से लूट करने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार, इस तरीके से वारदात को दिया था अंजाम
हर्बल एण्ड आयल कंपनी के मैनेजर से लूट करने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार, इस तरीके से वारदात को दिया था अंजाम 5 accused arrested for robbing the company's manager
5 accused arrested for robbing the manager of Perfect Herbal and Oil Company
5 accused arrested for robbing the company’s manager: महासमुंद। कोतवाली थानाक्षेत्र के एन एच 353 साराडीह मोड पर परफेक्ट हर्बल एण्ड आयल कंपनी के मैनेजर से 2 अप्रैल की रात्रि में हुए 10 लाख 80 हजार रुपये के लूट मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया कर उनसे लूट की रकम 9 लाख 50 हजार 500 रुपये जब्त कर मामले का खुलासा किया है। गिरफ्तार आरोपियों में एक अपचारी बालक व एक महिला भी शामिल है, वहीं चार आरोपी महासमुंद के है तो एक महिला बिलासपुर की रहने वाली है ।
Read more: इस वजह से किया जिला बंद का आह्वान, जिलेभर में दिखा असर, पुलिस ने किए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि लूट के घटना का मास्टर मांइड अजय बांधे एक वर्ष पूर्व इसी फैक्ट्री में काम करता था और उसे मालूम था कि फैक्ट्री का मैनेजर पैसे लेकर आता जाता है । उसके बाद अजय ने अपने तीन दोस्त बलजीत, सलीम व अपचारी बालक के साथ मिलकर योजना बनाया और 2 अप्रैल की रात्रि फैक्ट्री के मैनेजर को साराडीह के पास धक्का देकर गिराया और बैग में रखे 10 लाख 80 हजार रुपये लेकर तुमाडबरी बांध गए और वहां बैग में रखे रुपयो को आपस मे बांट लिया ।
Read more: पंचायत सचिव संघ ने धरना स्थल पर किया सद्बुद्धि यज्ञ, भजन कीर्तन कर कांग्रेस सरकार को सद्बुद्धि देने की कामना की
वारदात के बादबलजीत और सलीम बिलासपुर गए, वहां आरोपी अपने मौसी नेहा के यहां रुका और 2 लाख 70 हजार रुपये रखने के लिये दिया। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बलजीत व सलीम बिलासपुर में है, जिसके बाद पुलिस बिलासपुर से इन दोनों आरोपियों और नेहा को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों ने पूछताछ मेंअपना जुर्म कबूल करते हुए एक अपचारी व अजय का नाम बताया। पुलिस ने पांचो से लूट की रकम 950500 रुपये, दो बाइक, पांच मोबाइल जब्त कर कार्रवाई कर रही है। IBC24 से धनंजय त्रिपाठी की रिपोर्ट

Facebook



