Mahasamund News: ईंट भट्ठे में दम घुटने से पांच मजदूरों की मौत, आग लगाकर सभी मजदूर सो गए थे भट्ठे के ऊपर
ईंट भट्ठे में दम घुटने से पांच मजदूरों की मौत, आग लगाकर सभी मजदूर सो गए थे भट्ठे के ऊपर! Labour Dies in Brick Factory due to Suffocation
महासमुंद: Labour Dies in Brick Factory due to Suffocation जिले से दर्दनाक हादसे की खबर आई है। इस हादसे में पांच मजदूरों की मौत हो गई और एक अन्य मजदूर घायल हो गया। हादसे में घायल मजदूर को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है, जहां उसका उपचार जारी है।
Labour Dies in Brick Factory due to Suffocation मिली जानकारी के अनुसार घटना कुंज बिहारी गढफुझर बसना इलाके की है। बताया जा रहा है कि ईट पकाने के लिए ईट को रचने का काम किया गया था। वहीं, इसके बाद मजदूरों ने भट्ठे में आग लगा दी और उसके ऊपर ही सो गए। आग और धुआं के चलते दम घुटने से पांच मजदूरों की मौत हो गई।
फिलहाल सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस मर्ग कायम कर मृतकों का शव पीएम के लिए भेज दी है और आगे की कार्रवाई कर रही है।

Facebook



