नाबालिग के मुंह में जलती लकड़ी डालने के मामले में बड़ा खुलासा, पीड़िता बोली- आश्रम में तंत्र क्रिया के नाम पर होते हैं ऐसे काम

आश्रम में झाड़फूंक के नाम पर लड़कियों को पीटते देखा था, मारपीट के समय आश्रम संचालक रमेश ठाकुर भी मौजूद था, उसकी पत्नी समेत बड़ी संख्या में अनुयायी भी मौजूद थे।

नाबालिग के मुंह में जलती लकड़ी डालने के मामले में बड़ा खुलासा, पीड़िता बोली- आश्रम में तंत्र क्रिया के नाम पर होते हैं ऐसे काम

mahasamund jai gurudev ashram

Modified Date: March 2, 2023 / 10:32 pm IST
Published Date: March 2, 2023 10:32 pm IST

Mahasamund jai Gurudev Ashram

अभनपुर। जय गुरुदेव मानस आश्रम की पीड़िता ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि मेरे अलावा एक और महिला की पिटाई हुई थी। 12-13 लोगों ने मिलकर पिटाई की थी। बांस, डंडे और जलती लकड़ी से मारपीट की गई थी। आश्रम में झाड़फूंक के नाम पर लड़कियों को पीटते देखा था, मारपीट के समय आश्रम संचालक रमेश ठाकुर भी मौजूद था, उसकी पत्नी समेत बड़ी संख्या में अनुयायी भी मौजूद थे। रमेश ठाकुर भी पिटाई कर रहा था नाबालिग ने खुलासा करते हुए बताया कि आश्रम में तंत्र क्रिया चल रही थी।

read more: एनएचपीसी ने सरकार को वर्ष 2022-23 के लिए 997.75 करोड़ रुपये का अंतरिम लाभांश दिया

महासमुन्द जिले में जयगुरूदेव आश्रम के संचालक रमेश ठाकुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जय गुरुदेव मानस आश्रम पतेरापाली में झाड़-फूंक कर इलाज किया जा रहा था । बीते 24 तारीख को एक नाबालिक को आश्रम के सेवादार तीन लोगों द्वारा नाबालिक लड़की के साथ मार पीट कर मुंह में जलती लकड़ी डाल दी गई थी । जिसका ईलाज बागबाहरा के चण्डी हॉस्पिटल में चल रहा था । एक तारीख को परिजन नाबालिक लड़की को आरंग के अस्पताल ले गये थे।

 ⁠

वहीं इस मामले में आज सिन्हा समाज द्वारा पुलिस को ज्ञापन दे कर कड़ी कार्यवाही की मांग की गई थी । बता दें कि तीन आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। संचालक को आज शाम गिरफ्तार किया गया है । ईलाज कर रहे डाक्टर का कहना है कि लड़की को जब होश आया तो पूछा गया । लड़की स्वस्थ हो रही थी लड़की के मुहँ में छाले थे ।

read more: रूस और चीन की द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने की दूरगामी योजना है: लावरोव

पकड़े गये तीनों सेवादार का नाम सोनू पटेल, बोध साहू और राकेश दीवान बताया जा रहा है, इन तीनों सेवादार आरोपियों के खिलाफ बागबहरा थाना पुलिस नें जान से मारने की धमकी, धारा 306 और 294, 36 के तहत मामला पंजीबद्ध कर पुलिस रिमांड में लेकर पूछताछ कर रही है।

गौरतलब है कि ये पूरा मामला 24 फरवरी का है, महासमुंद के बागबहरा थाना क्षेत्र में स्थित जय गुरुदेव मानस आश्रम पतेरापाली में भोग लगाने को लेकर सेवादारों का नाबालिग से विवाद हुआ था। इस पर 3 सेवादारों ने एक नाबालिग लड़की के मुंह में जलती हुई लकड़ी डाल दी, उन्होंने लाठी से उसकी बेरहमी से मारपीट भी की थी।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com