Ishwari Nishad won Gold Medal in Senior Category 20m in 21st National Para Athletics Championship 22-23
महासमुंद। मन में सच्ची लगन हो तो कामयाबी कदम चूम ही लेती है। ऐसा ही एक मामला महासमुंद जिले के ब्लाक बागबाहरा फॉर्चून नेत्रहीन विद्यालय की छात्रा ईश्वरी निषाद ने 21 वीं नेशनल पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 22-23 में सिनियर वर्ग 20 मीटर में गोल्ड मेडल लाकर जिले के साथ ब्लाक का नाम रोशन किया है। इसके साथ ही नेत्रहीन बच्चों के लिये उदाहरण भी पेश किया है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें