Saraipali news: काम बंद कलम बंद हड़ताल: सैकड़ों पंचायत कार्यालय में लटका ताला, वित्तीय वर्ष के अंतिम माह में बढ़ी ये मुश्किलें
Lock hanging in hundreds of panchayat offices काम बंद कलम बंद हड़ताल: सैकड़ों पंचायत कार्यालय में लटका ताला, वित्तीय वर्ष के अंतिम माह में बढ़ी ये मुश्किलें
Kamband-Kalamband indefinite strike regarding one-point demand of Panchayat Secretary
Lock hanging in hundreds of panchayat offices: सरायपाली। बसना में सभी पंचायत सचिव अपने एक सूत्री मांग शासकीयकरण को लेकर काम बंद कलम बंद अनिश्चितकालीन हड़ताल में बैठने पर सरायपाली बसना के सैकड़ों पंचायत कार्यालय में ताला लटका हुआ है, जिससे पंचायत स्तर के सभी काम और शासन के कई महत्वकांक्षि योजना प्रभावित हो रहे है।
Read more: आदिवासी महिला के शव दफनाने को लेकर दो सामुदायों के बीच झड़प, बीजेपी लगा रही ऐसे आरोप
अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे पंचायत सचिवों का कहना है, कि छत्तीसगढ़ में कार्यरत पंचायत सचिव 29 विभागों के 200 प्रकार के कार्य को ज़मीनी स्तर पर पूर्ण ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करते हुए राज्य शासन व केंद्र शासन के समस्त योजनाओं को लोकतंत्र के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का अतिमहत्वपूर्ण कर रहे हैं। पंचायत सचिवों को विभाग में कार्य करते हुए 27 वर्ष से अधिक हो गया है सचिवों के साथ नियुक्त अन्य विभाग के कर्मचारी को शासकीयकारण कर दिया गया है, परंतु सचिवों को शासकीयकारण से वंचित है।
Read more: गांव में फैली दहशत, घर से बाहर पांव रखने को कांप रहे ग्रामीण..! जानिए वजह
Lock hanging in hundreds of panchayat offices: पंचायत सचिवो के हड़ताल में चले जाने से शासन के कई महत्वकांक्षि योजना गोबर ख़रीदी , रिपा, गौठान के समस्त कार्य, मनरेगा, जन्म मृत्यु पंजीयन, सामाजिक कार्यक्रम के अंतर्गत वृध्दाअवस्था पेंशन, विधवापेंशन, सुखदसहारा पेंशन पेयजल व्यवस्था एवं समस्त निर्माण कार्य व वित्तीय वर्ष के अंतिम माह होने से लेखा-जोखा के कार्य पूर्ण रूप से प्रभावित है।

Facebook



