सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत, दो गंभीर,
महासमुंद: Mahasamund Road Accident: जिले के सरायपाली नगर में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है। यह हादसा शीतला मंदिर के पास हुआ जब तेज रफ्तार में चल रही बाइक बिजली के खंभे से जा टकराई। बाइक पर चार युवक सवार थे जो किसी निजी काम से निकले थे।
Mahasamund Road Accident: मिली जानकारी के अनुसार बाइक की रफ्तार काफी तेज थी और अचानक नियंत्रण बिगड़ने के कारण वह सड़क किनारे लगे विद्युत पोल से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाकी दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका उपचार जारी है।