Reported By: Dhananjay Tripathi
,Smart Multipurpose Car: महासमुंद। आप कल्पना कीजिए कि आपके पास एक ऐसी कार या बाइक हो, जिसमें ना तो पेट्रोल-डीजल की जरूरत हो और ना ही बैटरी चार्जिंग की जरूरत पड़े। एक लंबे सफर पर निकलें तो किसी भी फ्यूल या चार्जिंग की जरूरत ही ना पड़े और हजारों किलोमीटर चलते ही रहें। आप कहेंगे कि यह नामुमकिन है, लेकिन यह सपना अब साकार होने जा रहा है। आज हम आपको एक नए तकनीक वाली स्मार्ट मल्टीपर्पज कार के मॉडल से रूबरू कराने जा रहे हैं, जो आटोमोबाइल के क्षेत्र में क्रांति करने को तैयार है।
ड्राइवर को झपकी आते ही अपने आप रूक जाएगी कार
इस स्मार्ट मल्टीपर्पज कार में ड्राइवर के लिए नए तकनीक का स्मार्ट चश्मा भी लगाया गया है, जो ड्राइवर को झपकी आते ही कार को रोक देगा। अंधेरा होते ही ऑटोमेटिक हेड लाइटें जल जाएंगी। नए तकनीक वाले इस क्रांतिकारी कार के मॉडल को पिथौरा के रामदर्शन पब्लिक स्कूल के कक्षा 10वीं की दो छात्राओं ने बनाया है।
नेशनल लेवल के लिए हुआ मॉडल का चयन
ब्लाक लेबल, जिला लेबल और राज्य स्तर पर चयन हो चुके इस क्रांतिकारी मॉडल का चयन नेशनल लेवल के लिए हुआ है। एक नए सपने को साकार करने वाली कार के क्रांतिकारी माडल पर देखिए IBC24 के लिए धनंजय त्रिपाठी की खास रिपोर्ट।