BSP Latest News: भिलाई स्टील प्लांट में बड़ा हादसा, मजदूर के ऊपर गिरा 150 किलो का स्टॉपर, मौके पर मौत, मचा हड़कंप
भिलाई स्टील प्लांट में बड़ा हादसा, मजदूर के ऊपर गिरा 150 किलो का स्टॉपर, Major accident in Bhilai Steel Plant, a worker was hit by a 150 kg stopper
Bhilai Steel Plant Accident
भिलाईः Accident in Bhilai Steel Plant छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर स्थित इस्पात संयंत्र में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। स्टील मेल्टिंग शॉप 3 में मजदूर पर 150 किलो वजनी स्टॉपर गिर गया। हादसे में ठेका श्रमिक बसंत कुमार कुर्रे की मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद से प्रबंधन में हड़कंप मच गया है। मौके पर संयंत्र के कई अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए हैं।
Accident in Bhilai Steel Plant मिली जानकारी के अनुसार एसएमएस 3 के क्रेन क्रमांक 31 ने क्रेन क्रमांक 29 को ठोकर मार दी। जिससे स्टॉपर टूट गया। स्टॉपर टूटने के बाद नीचे खड़े मजदूर बसंत के ऊपर गिर गया। इसका वजन करीब 150 किलो का बताया जा रहा है। इसके नीचे दबने से मौके पर ही मजदूर ने दम तोड़ दिया। शरीर की हड्डियां तक टूट चुकी हैं।
घटना की जानकारी विभागीय अधिकारियों को मिलने के बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। इस हादसे से बीएसपी प्रबंधन में हड़कंप मचा हुआ है। वही भट्टी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Facebook



