कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी का बड़ा बयान, छ: महीने में नागपुर हाल्ट चिरमिरी रेल परियोजना का काम, तीन महीने में परसगढ़ी में उद्योगों की प्रक्रिया होगी शुरू
Big statement of Cabinet Minister Shyam Bihari: CM Vishnudeo Sai Program : सीएम विष्णुदेव साय बुधवार को रायगढ़ में करेंगे रोड-शो, अग्रोहा धाम के लोकार्पण समारोह में होंगे शामिल
Big statement of Cabinet Minister Shyam Bihari
Big statement of Cabinet Minister Shyam Bihari: मनेंद्रगढ़। मंत्री बनने के बाद श्याम बिहारी जायसवाल पहली बार जिला मुख्यालय मनेन्द्रगढ़ पहुँचे। इलाके के विधायक के मंत्री बनकर पहुंचने पर लोगों ने अभूतपूर्व स्वागत किया। इस दौरान श्याम बिहारी जायसवाल गांधी चौक में चल रहे घन्टानाद सत्याग्रह स्थल पर भी गए और वहां विजय प्रकाश पटेल से मुलाकात की।
उन्होंने यहां कहा कि नागपुर हाल्ट चिरमिरी रेल परियोजना को कांग्रेस सरकार ने एक करोड़ के लिए अटकाया था। अब सीएम ने भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू करने कहा है। आने वाले छ: महीने में काम शुरू हो जाएगा। वहीं मनेन्द्रगढ़ के समीप बने परसगढ़ी औद्योगिक क्षेत्र को लेकर कहा कि आने वाले तीन महीने में उद्योग लगने की प्रक्रिया प्रारंभ होगी।

मंत्री बने श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि मनेन्द्रगढ़ विधानसभा की जनता उन्हें मंत्री के रूप में न देखे केवल श्याम बिहारी समझे। पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े को लेकर उन्होंने कहा कि वह मेरे लिए आज भी मंत्री के समान हैं।

Facebook



