UP Crime News || Image Credit- IBC24 News File
This browser does not support the video element.
Manendragarh Police News: मनेन्द्रगढ़: प्रदेश के सबसे विश्वनीय न्यूज चैनल IBC24 की खबर का एक बार फिर से असर हुआ है। मामला मनेन्द्रगढ़ में पुलिसकर्मियों के आवासीय समस्या से जुड़ा है। चैनल ने दिखाया था कि कैसे विपरीत हालात के बीच पुलिसकर्मी आवास के आभाव में बैरक में ही रहने पर मजबूर है। चैनल ने प्रमुखता से ख़बर प्रसारित करते हुए बताया था कि विभाग की अनदेखी की वजह से पूरे दिन की ड्यूटी के बाद कुँवारपुर पुलिस चौकी के कर्मचारी परिसर के ही बैरक में रहने पर मजबूर है।
Manendragarh Police News: हालांकि इस समाचार के बाद कैबिनेट मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने पुलिकर्मियों की सुध की है। उन्होंने IBC24 से बातचीत करते हुए बताया कि, उन्होंने इस समाचार को देखने के बाद जिले के पुलिस अधीक्षक से बात की है। मंत्री ने दावा किया है कि, विष्णुदेव साय के सुशासन में पुलिस को मकान मिलेगा। इसके लिए पुलिस हाउसिंग बोर्ड से आवास की व्यवस्था कराई जाएगी, अगर जरूरत पड़ी तो अन्य मद से पुलिसकर्मियों के लिए व्यवस्था की जाएगी। सुनें मंत्री जी का बयान..