MCB News: जूता नहीं पहनकर आने पर आदिवासी छात्र को शिक्षक ने पीटा! अब लीपापोती करने का प्रयास, जिला शिक्षा अधिकारी ने कही कार्रवाई की बात

MCB News: कोटाडोल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में महेंद्र प्रजापति नामक शिक्षक ने छात्र शुभकरण कुजूर के साथ मारपीट की । छात्र ग्यारहवीं कक्षा में पढ़ता है ।

  • Reported By: Satish gupta

    ,
  •  
  • Publish Date - August 22, 2025 / 08:54 PM IST,
    Updated On - August 22, 2025 / 08:54 PM IST

MCB News

HIGHLIGHTS
  • स्कूल में जूता नहीं पहनकर आने पर छड़ी से छात्र की पिटाई
  • गुटखा खाकर छात्र द्वारा दीवाल पर थूके जाने की बात

मनेंद्रगढ़: MCB News, मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के भरतपुर विकासखंड के कोटाडोल इलाके में छात्र की पिटाई का मामला सामने आया है । कोटाडोल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में महेंद्र प्रजापति नामक शिक्षक ने छात्र शुभकरण कुजूर के साथ मारपीट की । छात्र ग्यारहवीं कक्षा में पढ़ता है । जिला मुख्यालय से डेढ़ सौ किलोमीटर दूर सुदूर वनांचल क्षेत्र की यह घटना है ।

स्कूल में जूता नहीं पहनकर आने पर छड़ी से छात्र की पिटाई

जानकारी यह सामने आई है कि 21 अगस्त को स्कूल में जूता नहीं पहनकर आने पर छड़ी से छात्र को पैर और पीठ में मारा गया । छात्र के शरीर में कई जगह चोट के निशान भी है । मामला कोटाडोल थाने भी पहुँचा था लेकिन शिक्षक द्वारा माफी मांगने के बाद शिकायत नहीं हो सकी । एक दिन बाद सोशल मीडिया में फोटो सहित मामला सामने आने के बाद बीईओ भरतपुर इस्माइल खान ने जांच के लिए एक टीम स्कूल भेजी ।

गुटखा खाकर छात्र द्वारा दीवाल पर थूके जाने की बात

इस दौरान स्कूल के प्राचार्य गुड्डुराम किस्पोट्टा ट्रेनिंग लेने मनेन्द्रगढ़ आये हुए थे और स्कूल में घटना के समय नहीं थे । इनका कहना है कि गुटखा खाकर छात्र द्वारा दीवाल पर थूके जाने की बात पर विवाद बढ़ने की जानकारी के बाद पिटाई की जानकारी मिली है । वहीं जिला शिक्षा अधिकारी आर पी मिरे ने जांच के बाद कार्यवाही करने की बात कही है ।

read more:  मनसे ने अधिक किराया वसूलने पर लगाम लगाने के लिए एंबुलेस में किराया मीटर लगाने की मांग की

read more:  म्यूचुअल फंड योजनाओं में नई महिला निवेशकों को अतिरिक्त प्रोत्साहन देने की तैयारीः सेबी प्रमुख