CG Vidhan Sabha Chunav: अब केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह की दावेदारी का शुरू हुआ विरोध, भाजपा कार्यकर्ताओं ने की नारेबाजी

CG Vidhan Sabha Chunav: बता दें कि इस सीट से पूर्व विधायक चंपा देवी पावले के अलावा जिला पंचायत सदस्य रविशंकर सिंह और दृगपाल सिंह भी टिकट की दौड़ में है और पार्टी से टिकट की मांग कर चुके हैं । ऐसे में देखना होगा कि विरोध के बीच पार्टी किसे अपना प्रत्याशी बनाती है ।

CG Vidhan Sabha Chunav: अब केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह की दावेदारी का शुरू हुआ विरोध, भाजपा कार्यकर्ताओं ने की नारेबाजी

bjp worker 2

Modified Date: October 6, 2023 / 10:28 pm IST
Published Date: October 6, 2023 10:28 pm IST

CG Vidhan Sabha Chunav: मनेंद्रगढ़। छतीसगढ़ में पहले नम्बर की विधानसभा भरतपुर सोनहत में बाहरी प्रत्यासी को लेकर विरोध शुरू हो गया है । बड़ी बात तो यह है कि नाम तय होने के पहले ही विरोध शुरू हो गया है । भाजपा से यहां केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह का नाम चल रहा है । ऐसे में सूरजपुर जिले की प्रेमनगर की रहने वाली संभावित प्रत्याशी को लेकर जनकपुर और केल्हारी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए विरोध जताया है ।

यहां की पूर्व विधायक चंपा देवी पावले ने भी कार्यकर्ताओ का समर्थन किया है । उनका कहना है कि कार्यकर्ताओं की भावना है कि प्रत्याशी विधानसभा से हो और वे भी चाहती है कि पार्टी किसी को भी टिकट दे पर वह विधानसभा का हो। केंद्रीय नेतृत्व जिसको टिकट देगा वह सर्वमान्य रहेगा।

read more: Rashifal 7 October 2023: बुध का हस्त नक्षत्र में गोचर, इन 4 राशियों को होगा बंपर लाभ

 ⁠

यहां बता दें कि इस सीट से पूर्व विधायक चंपा देवी पावले के अलावा जिला पंचायत सदस्य रविशंकर सिंह और दृगपाल सिंह भी टिकट की दौड़ में है और पार्टी से टिकट की मांग कर चुके हैं । ऐसे में देखना होगा कि विरोध के बीच पार्टी किसे अपना प्रत्याशी बनाती है । यहां से कांग्रेस से वर्तमान विधायक गुलाब कमरो का नाम लगभग तय है ऐसे में उनके सामने पार्टी किसे खड़ा करती है, यह तो समय ही बताएगा लेकिन धरसीवां में अनुज शर्मा और आरंग में खुशवंत दास साहेब जैसे ही यहां भरतपुर सोनहत विधानसभा में केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह का विरोध शुरू हो गया है।

read more: Crime News : बाप ने 5 साल की बेटी के साथ किया ये गंदा काम, खून से लथपथ जमीन पर पड़ी रही मासूम, देखकर मां के उड़े होश, फिर..


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com