Women and Child Development Officer Transferred || Image- IBC24 News File
Women and Child Development Officer Transferred: मनेन्द्रगढ़: जिले में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। जिला कलेक्टर के निर्देश पर महिला बाल विकास अधिकारी को हटा दिया गया है। कार्रवाई की जद में आई महिला एवं बाल विकास की पर्यवेक्षक कछौड़ सेक्टर में पदस्थ थी। सुशासन तिहार के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने उसकी शिकायत मंत्रियों से की थी।
कृषि मंत्री रामविचार नेताम बैकुंठपुर के कठौतिया में आयोजित समाधान शिविर में शामिल हुए थे । इस दौरान वहां कुछ ऐसा हुआ कि, हर कोई हैरान हो गया।
Women and Child Development Officer Transferred: दरअसल, समाधान शिविर में आंगनबाड़ी की महिला कार्यकर्ता भी पहुंची हुई थी। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मंत्री नेताम के सामने ही रोने लगी और सेक्टर सुपरवाइजर पर पैसे मांगने और मानसिक प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। इतना ही नहीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने शिकायत करने के बाद भी कार्रवाई नहीं होने की बात कही थी।
गौरतलब है कि, आंगबाड़ी कार्यकर्ता जब मंत्री राम विचार नेताम से शिकायत कर रही थी तब उनके साथ मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, विधायक भैयालाल राजवाड़े, विधायक रेणुका सिंह और भाजपा जिलाध्यक्ष चंपा देवी पावले भी मौजूद थे। महिला कार्यकर्ताओं की शिकायत सुनने के बाद मंत्री नेताम और श्याम बिहारी जायसवाल ने महिला बाल विकास अधिकारी को मंच पर बुलाकर फटकार लगाई थी। मंत्रियों ने कलेक्टर को जांच कर सस्पेंड करने और सेक्टर बदलने के निर्देश दिए थी।