Loksabha Chunav 2024
रायपुर: Loksabha Chunav 2024 छत्तीसगढ़ की विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है। एक के बाद एक कई बड़े नेता कांग्रेस से बागी होकर बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि पूर्व विधायक प्रमोद शर्मा और विधान मिश्रा आज बीजेपी में शामिल हो गए हैं। सीएम साय ने दोनों को गमछा पहनाकर दिलाई पार्टी की सदस्यता दिलाई है।
Loksabha Chunav 2024 इसके साथ ही कामगार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आलोक पाण्डेय, राष्ट्रीय सचिव कामगार कांग्रेस सौरभ निर्वाणी, सहित कई कार्यकर्ताओं ने भी बीजेपी का दामन थामा है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ी फिल्मों के कलाकार मनमोहन सिंह ठाकुर ने भी आज बीजेपी में शामिल हो गए है।
मनमोहन सिंह ठाकुर को पहला ब्रेक डायरेक्टर सतीश जैन ने ‘मोर छइयां भुइंयां’ में मिला। इसके बाद दर्जनों फिल्मों में विलेन की भूमिका निभा चुके मनमोहन सिंह ठाकुर को लोग गिरधारी पांडे या छत्तीसगढ़ के शोले के गब्बर सिंह के रुप में जानते हैं। मनमोहन सिंह ‘माटी मोर मितान’, ‘बेर्रा’, ‘दहाड़’, ‘किरिया’ जैसी कई फिल्मों में हीरो के किरदार में भी नजर आ चुके हैं। अब तक 36 छत्तीसगढ़ी फिल्मों में काम कर चुके मनमोहन सिंह की फिल्म ‘दूल्हा राजा’ रिलीज हो चुकी है।