CG News: स्कूल कैम्पस में एयर बैलून फटने से बड़ा हादसा, कई लोग हुए घायल
CG News: स्कूल कैम्पस में एयर बैलून फटने से बड़ा हादसा, कई लोग हुए घायल! Many people injured due to air balloon burst
CM reshuffled his cabinet
अंबिकापुर। Many people injured due to air balloon burst जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक स्कूल कैम्पस में एयर बैलून फूटने से बड़ा हादसा हो गया है। इस घटना में कई लोगों की घायल होने की खबर भी है। बताया जा रहा है कि आसपास खड़े लोगों को भी चोट आई है।
Many people injured due to air balloon burst मिली जानकारी के अनुसार, घटना विवेकानंद स्कूल कैम्पस का है। बैलून फटने से अफराफरी का माहौल हो गया है। फिलहाल सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है।

Facebook



