नगर निगम में MIC सदस्यों का सामूहिक इस्तीफा, महापौर के BJP प्रवेश के बाद कांग्रेस-भाजपा में नई जंग शुरू

resignation of MIC members in jagdalpur Municipal Corporation: महापौर सफीरा साहू ने लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा में प्रवेश कर लिया था। जिसके चलते नगर निगम के सत्ता पक्ष में भाजपा और विपक्ष में अब कांग्रेस आ चुकी है।

नगर निगम में MIC सदस्यों का सामूहिक इस्तीफा, महापौर के BJP प्रवेश के बाद कांग्रेस-भाजपा में नई जंग शुरू

resignation of MIC members in jagdalpur Municipal Corporation

Modified Date: June 11, 2024 / 05:21 pm IST
Published Date: June 11, 2024 5:21 pm IST

resignation of MIC members in jagdalpur Municipal Corporation जगदलपुर। जगदलपुर नगर निगम में मंगलवार को एमआईसी के 9 सदस्यों ने सामूहिक इस्तीफा बस्तर कलेक्टर को सौंप दिया है। जिसके बाद शहर विकास के मुद्दे के लेकर यहां एक बार फिर राजनीति तेज हो गई है। दोनों ही प्रमुख राजनीतिक दलों के द्वारा एक दूसरे पर आरोप लगाए जा रहे हैं।

जगदलपुर नगर निगम में एमआईसी ने इस्तीफा देने से पहले कांग्रेस कार्यालय में संयुक्त प्रेसवार्ता कर भाजपा और महापौर सफीरा साहू पर शहर विकास के कामों में लापरवाही बरतने और एमआईसी के सदस्यों के सुझावों को नहीं मामने का आरोप लगाया। यही कारण बताकर इस्तीफा दिया गया है।

बता दें की महापौर सफीरा साहू ने लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा में प्रवेश कर लिया था। जिसके चलते नगर निगम के सत्ता पक्ष में भाजपा और विपक्ष में अब कांग्रेस आ चुकी है।

 ⁠

कांग्रेस के आरोपों को लेकर भाजपा का पलटवार

resignation of MIC members in jagdalpur Municipal Corporation कांग्रेस के आरोपों को लेकर भाजपा ने भी पलटवार किया है। भाजपा नेताओं का कहना है कि महापौर के भाजपा में प्रवेश से स्वतः ही एमआईसी भंग मानी जायेगी। जबकि अब कांग्रेस इसमें राजनीति कर रही है।

कांग्रेस के शहर जिला सुशील मौर्य की तरफ से आरोप लगाया गया है कि शहर में अमृत मिशन योजना का काम पूरा नहीं हुआ। जिसके कारण करोड़ों रुपए खर्च होने के बावजूद शहरवासियों को योजना के तहत शुद्ध पेयजल नहीं मिल पा रहा है।

वहीं इस इस मामले में भाजपा नेता संजय पांडे का कहना है कि संबंधित विभाग के सभापति की जिम्मेदारी अब तक तो कांग्रेस के पार्षद ही निभा रहे थे। ऐसे में जो भ्रष्टाचार हुआ, इसकी जिम्मेदारी भी कांग्रेस की ही होगी।

read more;  Ujjain के अवैध रुप से संचालित होटलों को किया सील |श्रद्धालुओं से अभद्रता और ठगी की मिल रही थी शिकायत

read more:  Gwalior News : Waste to Art Park जल्द लेगा आकार | जंगल और वन्यजीव थीम पर हो रहा तैयार


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com