Raipur Nagar Nigam Election Result: मीनल या दीप्ति… किसके हाथों में होगी रायपुर शहर की कमान? कुछ ही देर में शुरू होगी वोटों की गिनती
मीनल या दीप्ति... किसके हाथों में होगी रायपुर शहर की कमान? Meenal or Deepti who will be in charge of Raipur Municipal Corporation
Raipur Nagar Nigam Election Result
रायपुरः Raipur Nagar Nigam Election Result छत्तीसगढ़ के नगरीय निकायों में आज नई सरकार का फैसला हो जाएगा। 10 नगर निगमों, 49 नगर पालिका परिषद, 114 नगर पंचायतों के लिए वोटों की गिनती 9 बजे से शुरू होगी। सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती होगी। वहीं 9.30 बजे से EVM के वोट गिने जाएंगे। राजधानी रायपुर की बात करें तो रायपुर के सेजबहार के इंजीनियरिंग कॉलेज कैम्पस में वोटों की गिनती होगी। सुबह 9 बजे सबसे पहले डाक मत पत्रों की गिनती होगी। पूरी प्रक्रिया की सीसीटीवी कैमरे से निगरानी होगी। रायपुर नगर निगम में सबसे ज्यादा 16 मेयर के प्रत्याशियों ने चुनाव कांग्रेस की दीप्ति दुबे और भाजपा की मीनल चौबे आमने-सामने हैं।
रायपुर नगर निगम मतगणना कार्यक्रम
- सुबह 9 बजे से डाकमत पत्रों की गिनती होगी शुरू
- कुल 114 मतगणना टीम लगी,
- 104 मतगणना टेबल
- पोस्टल बैलेट की मतगणना के लिए 10 टेबल
- सुबह साढ़े नौ बजे से ईवीएम मशीन से मतों की होगी गणना
- रायपुर निगम की मतगणना सेजबहार स्थित केंद्र में, शेष निकायों की गणना वहीं पर
- रायपुर जिले में कुल 1 नगर निगम
- रापयुर जिले में 5 नगर पालिका परिषद
- जिले में कुल 5 नगर पंचायतों के 240 वार्डों के 1 हजार 290 मतदान केंद्रों की मतगणना के लिए लगेंगे 238 टेबल
- 218 टेबल ईवीएम के और 20 टेबल पोस्टल बैलेट की मतगणना के लिये
रायपुर नगरीय निकाय चुनाव परिणाम
Raipur Nagar Nigam Election Result रायपुर नगर निगम के अलावा जिले की 5 नगर पालिका, 5 नगर पंचायतों में भी सुबह 9 बजे से मतगणना होगी। आरंग, तिल्दा-नेवरा, अभनपुर, गोबरा-नवापारा, मंदिरहसौद नगर पालिका के साथ ही कुंरा, माना कैंप, खरोरा, चंदखुरी, समोदा नगर पंचायत में भी मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गई है।

Facebook



