MI vs KKR मैच में लगा था करोड़ों का सट्टा, रायपुर पुलिस ने दबिश देकर किया खुलासा

MI vs KKR match: राजधानी पुलिस ने करोड़ों के सट्टे का खुलासा किया है। पुलिस ने उसके पास से 9 हजार नगदी समेत करोड़ों रुपयों का हिसाब बरामद किया है।

  •  
  • Publish Date - September 24, 2021 / 12:52 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:36 PM IST

रायपुर। राजधानी पुलिस ने करोड़ों के सट्टे का खुलासा किया है। तेलीबांधा और साइबर सेल टीम ने दबिश देकर खाईवाल राहुल चौधरी को दबोचा है। पुलिस ने उसके पास से 9 हजार नगदी समेत करोड़ों रुपयों का हिसाब बरामद किया है।

ये भी पढ़ें :  जल्द होगी बस्तर में खाली तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के 988 पदों पर भर्ती, व्यापम की तर्ज पर होगी परीक्षा 

 

वहीं पूछताछ में आरोपी ने कई अहम खुलासे किए हैं। जानकारी के अनुसार गुरुवार को खेले गए मुंबई और केकेआर मैच में करोड़ों रुपए का सट्टा लगा हुआ था। आरोपी शहर में गाड़ी में घूम-घूमकर सट्टा खिलाता था। मुखबीर से आरोपी के बारे में पता चलते ही दबिश देकर इसका खुलासा किया है।

ये भी पढ़ें : ASI विजय बघेल हत्या मामले में सनसनीखेज खुलासा, लेन-देन के चलते 6 साथियों ने उतारा मौत के घाट

वहीं पूछताछ में सट्टा का कनेक्शन मप्र, महाराष्ट्र, आंध्रा समेत दूसरे राज्यों से जुड़ा है। पुलिस को बुकियों की भी अहम जानकारी मिली है। वहीं आरोपी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।

ये भी पढ़ें : चिटफंड कंपनियों से पैसे वापसी के लिए लगभग 79 हजार लोगों ने किया आवेदन, ज्यादातर लोग किसान या मजदूर