Minister TS Singhdeo Replied on Allegation of Rice Scam

‘कौवा कान ले गया कहने से काम नहीं चलेगा, आंकड़ें है तो पेश करो’ चावल घोटाले के आरोप पर मंत्री सिंहदेव का पलटवार

'कौवा कान ले गया कहने से काम नहीं चलेगा, आंकड़ें है तो पेश करो'! Minister TS Singhdeo Replied on Allegation of Rice Scam

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:07 PM IST, Published Date : October 14, 2021/11:16 pm IST

सरगुजा: केंद्र सरकार की ओर से मिले चावल को राज्य में नहीं बांटने के आरोपों पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह को करारा जवाब दिया है।

Read More: गश्त के दौरान शताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आकर दो RPF जवानों की मौत, खड़े थे पटरी पर

मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा है कि भाजपा के पास सबूत और आंकड़ा है तो पेश करे और बताए कि केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह के गृहग्राम में कितना चावल घोटाला हुआ है। सूरजपुर जिले के दौरे पर आए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कौवा कान ले गया कहने से काम नहीं चलेगा।

Read More: WRS कॉलोनी में आयोजित दशहरा उत्सव में शामिल होंगे सीएम भूपेश बघेल, दुर्ग जिले के इन कार्यक्रमों में भी होंगे शामिल

 
Flowers