राजधानी में नाबालिग से गैंगरेप, घुमाने ले जाने का झांसा देकर बनाया हवस का शिकार, दो आरोपी गिरफ्तार
राजधानी में नाबालिग से गैंगरेप, घुमाने ले जाने का झांसा देकर बनाया हवस का शिकार । Minor gang raped in Raipur, two youths made victims of lust
minor girl Rape in car
रायपुरः देश में कड़े कानून होने के बावजूद रेप और महिलाओं से अत्याचार के मामलों में कमी नहीं आ रही है। बल्कि ऐसे मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से सामने आया है, जहां दो युवकों ने मिलकर एक नाबालिग गैंगरेप किया। बहरहाल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। ये पूरा मामला सिटी कोतवाली थाना इलाके का है।
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी रहमान अली और जावेद दोनों नाबालिग के पूर्व परिचित है। दोनों आरोपियों ने नाबालिग को बहला फुसला कर घुमाने ले जाने का झांसा दिया। इसके बाद आरोपियों ने उन्हें ऑटो में बिठाकर कमल विहार इलाके में ले गए। जहां उनके साथ दोनों ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। बहरहाल पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥‘𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

Facebook



