Reported By: Arun Soni
,Balrampur News/ image source: Wikimedia Commons
बलरामपुर: Balrampur News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के राजपुर विकासखंड अंतर्गत संचालित पहाड़ी कोरवा आश्रम में एक नाबालिग छात्रा के गर्भवती होने का मामला सामने आया है। विभाग इस पूरे मामले को दबाने में लगी हुई है, वहीं छात्रा को मेडिकल टेस्ट करने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। छात्रा कक्षा दसवीं में पढ़ाई करती थी और वह पिछले 6 महीना से प्रेग्नेंट थी।
Balrampur News: अभी कुछ दिन पहले ही प्रशासन को जब इसकी जानकारी लगी तो हड़कंप मच गया। छात्रा का मेडिकल चेकअप कराने के बाद उसे घर भेज दिया गया है। छात्रा के साथ संबंध किसने बनाया इस बारे में अभी तक किसी ने कोई जानकारी नहीं दी है। वहीं आदिवासी विकास विभाग की सहायक आयुक्त ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, मामले में छात्रावास अधीक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। हालांकि उन्होंने मीडिया के सामने कैमरे में आने से मना कर दिया है। पिछले 1 महीने के भीतर बलरामपुर जिले के विभिन्न आश्रम और छात्रावास में इस तरह किया तीसरी घटना है जिससे शिक्षा विभाग शर्मसार हो गया है।