Home » Chhattisgarh » Katghora Road Accident News, Dipka couple die tragically due to car overturning
Katghora Road Accident News: ‘मंजिल से पहले मौत’.. रीवा से दीपका आ रहे पति-पत्नी सड़क हादसे का शिकार, कार पलटने से थमी दोनों की सांसे
इस घटना की जानकारी मिलते ही उनके सहकर्मियों और शुभचिंतकों में शोक की लहर दौड़ गई। वे अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। पोस्टमार्टम के बाद पति-पत्नी का अंतिम संस्कार रीवा में किया जाएगा।
कटघोरा सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार पलटी, दंपति की मौके पर मौत
एसईसीएल कर्मचारी एस.एन. चतुर्वेदी और पत्नी की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत
रीवा से दीपका लौटते समय कार दुर्घटनाग्रस्त, झपकी आने से हुआ हादसा?
Katghora Road Accident News : कोरबा: जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, एसईसीएल की कॉलोनी प्रगति नगर बी टाइप 277, दीपका में रहने वाले एस.एन. चतुर्वेदी और उनकी पत्नी रामकली चतुर्वेदी एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने अपने गृह ग्राम रीवा, मध्यप्रदेश गए थे। वहां से वापस दीपका लौटते समय वे सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए।
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, कटघोरा थाना क्षेत्र के लखनपुर मार्ग पर मंगलवार रात तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कार स्वयं एस.एन. चतुर्वेदी चला रहे थे, और संभवतः झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ।
Katghora Road Accident News : मृतक एस.एन. चतुर्वेदी एसईसीएल दीपका में डंपर ऑपरेटर के रूप में कार्यरत थे। इस घटना की जानकारी मिलते ही उनके सहकर्मियों और शुभचिंतकों में शोक की लहर दौड़ गई। वे अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। पोस्टमार्टम के बाद पति-पत्नी का अंतिम संस्कार रीवा में किया जाएगा।