माँ ने तम्बाकू सेवन करने से किया मना, तो नाबालिग ने कर ली आत्महत्या…
माँ ने तम्बाकू सेवन करने से किया मना, तो नाबालिग ने कर ली आत्महत्या : ma ne tambaku khane se kiya mana to nabalik ne ki aatmhatya
अंबिकापुर । छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आई है। यहां 13 साल के एक नाबालिग ने बेहद खौफनाक कदम उठाया और अपने आपको मौत के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि नाबालिग को उसकी मां ने तम्बाकू सेवन करने से किया मना किया था। जिसके बाद उसने आत्महत्या कर ली। यह पूरा मामला अंबिकापुर के कोतवाली थाना क्षेत्र का है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Facebook



