Chakubaji In Dhamtari: बाजार में बदमाशों ने मैनेजर को मारा चाक़ू, वायरल हुआ वीडियो, देखकर चौंक जाएंगे आप
Chakubaji In Dhamtari: भारतीय हस्त शिल्प हथकरघा बाजार में तीन बदमाशों ने क्राफ्ट बाजार के मैनेजर पर बेखौफ होकर धारदार चाकू से हमला कर दिया।
Chakubaji In Dhamtari/ Image Credit: IBC24
धमतरी: Chakubaji In Dhamtari: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एकबार फिर चाकूबाजी की घटना हुई है। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के मिशन ग्राउंड में लगे भारतीय हस्त शिल्प हथकरघा बाजार में तीन बदमाशों ने मिलकर क्राफ्ट बाजार के मैनेजर पर बेखौफ होकर धारदार चाकू से हमला कर दिया। चाकूबाजी की घटना क्राफ्ट बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसका वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है।
घटना का वीडियो हुआ वायरल
Chakubaji In Dhamtari: बताया जा रहा है कि, तीनों बदमाश युवक क्राफ्ट बाजार में खरीददारी करने पहुंचे थे तभी समान को चोरी करने लगे। मैनेजर संनवीर पाल ने युवकों को मना किया जिससे तीनों युवकों ने मैनेजर पर धार धार चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमले में मैनेजर के साथ एक आरोपी भी गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज जारी है। धमतरी शहर चाकूबाजी की घटना से दहल गया है, जहां चाकूबाज बदमाशों के हौसले बुलंद है। पुलिस का डर न कानून का भय आलाम ये है कि शहर के आम लोग चाकूबाजो की दहशत से घर से बाहर निकलने से डरने लगे है। बहरहाल सिटी कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

Facebook



