हैवानियत की इंतहा: 7 दिन से लापता बच्ची की मिली लाश, खुले मैदान में इस हालत में फेंक गए थे दरिंदे, देखें वीडियो

crime news : रायपुर के सड्डू BSUP कॉलोनी से गायब बच्ची के मामले में बड़ी खबर सामने आ रही है। 7 दिसंबर की शाम से लापता बच्ची की ...

हैवानियत की इंतहा: 7 दिन से लापता बच्ची की मिली लाश, खुले मैदान में इस हालत में फेंक गए थे दरिंदे, देखें वीडियो

crime news in raipur

Modified Date: December 14, 2022 / 08:35 am IST
Published Date: December 13, 2022 11:46 pm IST

रायपुर। crime news : रायपुर के सड्डू BSUP कॉलोनी से गायब बच्ची के मामले में बड़ी खबर सामने आ रही है। 7 दिसंबर की शाम से लापता बच्ची की सड्डू सेक्टर 8 के खुले मैदान में लाश मिली है। मासूम का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। लोगों में इस मामले को लेकर जमकर आक्रोश है। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस इस मामले में लगातार जांच-पड़ताल कर रही थी। आशंका जताई जा रही है कि आरोपियों ने पुलिस से बचने के लिए बच्ची की हत्या कर लाश फेंक दी होगी। फिलहाल, पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए कार्रवाई तेज कर दी है। मामला विधानसभा थाना इलाके का बताया जा रहा है।

Read More: गर्लफ्रेंड के महंगे शौक पूरे करने के लिए बॉयफ्रेंड बने लुटेरे, अब खानी पड़ रही है जेल की हवा 

 

 ⁠

बता दें कि 7 दिसंबर की शाम करीब 6 बजे से BSUP कॉलोनी से बच्ची लापता थी। बताया जाता है कि बच्ची घरवालों की आंखों के सामने ही खेल रही थी, लेकिन कुछ देर बाद ही वहां से गायब हो गई। बच्ची की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए अपहरण की आशंका जताई थी। 8 साल की बच्ची का नाम दुर्गा यादव था और उसकी 3 बहनें और एक छोटा भाई है। बहनों के साथ दुर्गा खेल रही थी। मां ने बताया कि उसकी बड़ी बहनें कुछ खाने के लिए घर आईं। मैंने देखा एक सफेद कार के पास बेटी खड़ी थी।

CG Breaking : सड्डू से गायब हुई 8 साल की बच्ची का मिला शव,


लेखक के बारे में