मिशन ‘शहर सरकार’, Active Mode में BJP-Congress, किसे मिलेगा जनता का आशीर्वाद?

Mission 'city government' | BJP-Congress in active mode, who will get the blessings of the people?

मिशन ‘शहर सरकार’, Active Mode में BJP-Congress, किसे मिलेगा जनता का आशीर्वाद?
Modified Date: November 29, 2022 / 08:49 pm IST
Published Date: November 25, 2021 11:21 pm IST

रायपुरः छत्तीसगढ़ के 15 नगरीय निकायों में चुनाव की तारीख घोषित होते ही कांग्रेस और भाजपा में बैठकों का दौर शुरू हो गया है। दोनों पार्टी चुनाव जीतने के लिए रणनीति भी तैयार कर रही हैं। इसी कड़ी में राजीव भवन में कांग्रेस की अहम बैठक हुई। जिसमें 350 वार्डों में जीत का लक्ष्य रखा गया है तो दूसरी ओर भाजपा ने भी वर्चुअल बैठक के जरिए चुनावी रणनीति पर चर्चा की। आखिर दोनों पार्टी इन निकायों में जनता के बीच किन मुद्दों को लेकर जाएगी? और किसे मिलेगा जनता का आशीर्वाद।

Read more : सीएम भूपेश बघेल अपने मंत्रिमंडल के साथ मिलेंगे प्रधानमंत्री से, मुख्य सचिव ने PMO को पत्र लिखकर मांगा समय 

छत्तीसगढ़ के 15 निकायों में चुनाव तारीखों की घोषणा के अगले ही दिन ही कांग्रेस जीत का फॉर्मूला तलाशने में जुट गई। इस कड़ी में गुरूवार को कांग्रेस ने चुनाव की रणनीति बनाने बैठक बुलाई। जिसमें पीसीसी प्रभारी पीएल पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, संबंधित जिलों के प्रभारी मंत्री, संगठन प्रभारी और पर्यवेक्षक समेत जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए। बैठक में इस बात पर सबसे ज्यादा चर्चा हुई कि.. वार्डों में प्रत्यासी का चयन कैसे हो। इसके लिए पीएल पुनिया ने वार्ड स्तर पर समिति बनाने का निर्देश दिया.. जो वार्डों में जनता की राय लेगी। जिसका जनाधार ज्यादा होगा। उसे ही टिकट मिलेगा। इसके अलावा कांग्रेस राज्य सरकार की उन उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच जाएगी। जिसके लिए केंद्र से उसे सम्मान मिला है। बैठक में कांग्रेस ने कुल 384 वार्डों में से 350 में जीत का टारगेट तय किया है।

 ⁠

Read more : भारतीय ऑलराउंडर श्रेयस गोपाल ने चुपके से रचाई शादी, सोशल मीडिया में फोटो आते ही फैंस रह गए हैरान 

आगामी 20 दिसंबर को प्रदेश के 4 नगर निगम, 5 नगर पालिका और 6 नगर पंचायत समेत 13 नगरीय निकायों में उपचुनाव की कुल 384 वार्डों पर वोटिंग होगी। जिसकी तैयारी में दोनों दल जुट गए हैं। वैसे आंकड़ों पर नजर डालें तो वर्तमान में जिन चार नगर निगम भिलाई ,रिसाली, चरोदा और बीरगांव में चुनाव होने हैं। उनमें अभी केवल भिलाई में कांग्रेस का महापौर है। वहीं रिसाली में पहली बार चुनाव हो रहे है..जबकि चरोदा और बीरगांव में बीजेपी का कब्जा है। इसी तरह पांच नगर पालिका और छह नगर पंचायत में भी कांग्रेस और बीजेपी में कड़ा मुकाबला है। हालांकि इन निकायों में पिछली बार महापौर का चुनाव प्रत्यक्ष रूप से हुआ था। लेकिन कांग्रेस की सरकार आने के बाद अब महापौर का चुनाव अप्रत्यक्ष यानी पार्षद चुनने लगे हैं..यही वजह है कि दोनों दल टिकट बांटने में बेहद सावधानी बरत रहे हैं।

Read more : आईपी क्लब में हुए विवाद पर मामला दर्ज, प्रबंधन ने दोनों पक्षो के खिलाफ करवाई FIR

दरअसल पिछली बार 10 निगमों के चुनाव में ये देखने को मिला कि कई निर्वाचित पार्षद महापौर चुनाव के समय अपना पाला बदलते रहे। यही वजह है कि कांग्रेस की तरह बीजेपी भी संभल-संभल कर चाल चल रही है। वैसे छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आने के बाद दिसंबर 2019 में रायपुर समेत कई नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत की 28 सौ से ज्यादा वार्डों के लिए चुनाव हुए। इन निकायों में कांग्रेस एकतरफा जीत दर्ज की थी। इस बार भी महापौर और अध्यक्ष का चुनाव पार्षदों को ही करना है। ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस दोनों का फोकस सही प्रत्याशी को मैदान में उतारना है।

 


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।