Attack On Brijmohan Agarwal : विधायक बृजमोहन अग्रवाल पर हुआ हमला, डॉ रमन सिंह और अरुण साव ने कही ये बड़ी बात

Attack On Brijmohan Agarwal : रायपुर दक्षिण में उस वक्त हड़कंप मच गया जब बीजेपी प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल पर हमला हो गया।

  •  
  • Publish Date - November 9, 2023 / 09:52 PM IST,
    Updated On - November 9, 2023 / 09:53 PM IST

Attack On Brijmohan Agarwal

रायपुर : Attack On Brijmohan Agarwal : रायपुर दक्षिण में उस वक्त हड़कंप मच गया जब बीजेपी प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल पर हमला हो गया। जानकारी के अनुसार, बृजमोहन अग्रवाल चुनाव प्रचार के लिए बैजनाथ पारा पहुंचे हुए थे। इसी दौरान उनके साथ कुछ लोगों ने हमला कर दिया है। हमले की जानकारी मिलते ही ड़ी संख्या में उनके समर्थक कोतवाली थाने पहुंचे हैं और घेराव कर दिया है।

यह भी पढ़ें : Attack On Brijmohan: “बृजमोहन हार रहे है दक्षिण इसलिए कर रहे है नौटंकी”.. कांग्रेस ने प्रेस रिलीज कर हमले को बताया सहानुभूति पाने की कोशिश

ये सब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा : डॉ रमन सिंह

Attack On Brijmohan Agarwal :  वहीं अब इस मामले में प्रदेश भाजपा के दिग्गज नेताओं की प्रतिक्रया आनी शुरू हो गई है। विधायक बृहमोहन पर हुए हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने बड़ा बयान दिया है। डॉ रमन सिंह ने कहा कि, छत्तीसगढ़ में क़ानून व्यवस्था तार-तार हो चुकी है, पहले ख़ुज्ज़ी की महिला विधायक पर हमला हुआ था और आज बैजनाथपारा मदरसे के पास हमारे वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल पर हमला हुआ है। ये सब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इन षड्यंत्रों के पीछे जो बड़े अपराधी बैठे हुए हैं वो अपनी हार से घबराकर ऐसी निर्लज्जता पर उतर आये हैं।

यह भी पढ़ें : Raipur South Assembly Election: ‘जिससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी डरते हैं..उनपर कैसे हो सकता है हमला’, सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान 

भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने कही ये बात

Attack On Brijmohan Agarwal :  वहीं, इस मामले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव का भी बयान सामने आया है। अरुण साव ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था चौपट हो गई। अपराधी बेखौफ होकर अपराध कर रहे हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता और विधायक पर हमला किया गया है। ये सब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। राजधानी में प्रदेश के वरिष्ठ नेता पर हमला होना दुर्भाग्य पूर्ण है। भाजपा की सरकार बनते ही इन अपराधियों पर कानून का बुलडोजर चलेगा।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp