Reported By: Dheeraj Sharma
,MLA Harshita Swami Baghel News/Image Credit: IBC24
डोंगरगढ़: MLA Harshita Swami Baghel News: डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र की विधायक हर्षिता स्वामी बघेल ने डोंगरगढ़ ब्लॉक के धुर नक्सल प्रभावित वनांचल क्षेत्र में स्थित ग्राम पंचायत तोतलभर्री में आयोजित विश्व आदिवासी दिवस के भव्य कार्यक्रम में शिरकत की। इस कार्यक्रम का आयोजन आदिवासी समुदाय की गौरवशाली संस्कृति, परंपराओं और उनके अधिकारों के सम्मान में किया गया था।
MLA Harshita Swami Baghel News: विधायक हर्षिता स्वामी बघेल ने इस अवसर पर उपस्थित विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा, “आदिवासी समाज की समृद्ध संस्कृति हमारी अनमोल धरोहर है। इसे संरक्षित और संवर्धित करना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है।” उन्होंने आदिवासी समुदाय के लोगों को उनके संवैधानिक अधिकारों के प्रति जागरूक किया शिक्षा,स्वास्थ्य,रोजगार जैसे क्षेत्रों में आगे बढ़कर लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित कि।
कार्यक्रम के दौरान आदिवासी बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं, जिन्होंने दर्शकों का मन मोह लिया। पारंपरिक नृत्य और गीतों ने पूरे वातावरण को जीवंत बना दिया। विधायक हर्षिता स्वामी बघेल ने आदिवासी ग्रामीण महिलाओ के साथ सामूहिक सुआ नृत्य कर ग्रामीणों का उत्साहवर्धन किया और उनकी कला की सराहना की। इस दौरान, उन्होंने समुदाय के वरिष्ठों का सम्मान भी किया।
MLA Harshita Swami Baghel News: विधायक हर्षिता स्वामी बघेल का यह दौरा आदिवासी समुदाय के बीच एकजुटता और विकास का संदेश लेकर आया। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के हर वर्ग और हर क्षेत्र का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करना है, और इस दिशा में वे लगातार प्रयासरत हैं।