भदोही में पुलिस मुठभेड़ में घायल इनामी बदमाश अदालत में पेशी के बाद फरार

भदोही में पुलिस मुठभेड़ में घायल इनामी बदमाश अदालत में पेशी के बाद फरार

  •  
  • Publish Date - December 23, 2025 / 09:15 AM IST,
    Updated On - December 23, 2025 / 09:15 AM IST

भदोही (उप्र), 23 दिसंबर (भाषा) भदोही पुलिस के साथ मुठभेड़ में घायल एक शातिर बदमाश अदालत में पेशी के बाद सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस मामले में तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिमन्यु मांगलिक ने मंगलवार को बताया कि सोमवार को औराई थाना क्षेत्र में उगापुर नहर के पास प्रयागराज जिले के शिवम भारतीय (19) और मोनू तिवारी (22) को थाना पुलिस और विशेष अभियान समूह (एसओजी) की टीम ने एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि वाहनों की तलाशी के दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आ रहे दोनों को पुलिस ने रोका, जिस पर उन्होंने पुलिस टीम पर गोली चला दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की जिसमें 25 हज़ार रुपये के इनामी बदमाश शिवम को बाएं पैर में गोली लगी। पुलिस ने शिवम और मोनू तिवारी को गिरफ्तार कर लिया।

मांगलिक ने बताया सोमवार को सुबह मुठभेड़ के बाद शिवम को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था और बाद में उसे तथा उसके साथी मोनू को देर शाम पांच बजे दीवानी न्यायाधीश अनामिका चौहान की अदालत में पेश करने के बाद जेल भेजने के लिए पुलिस की गाड़ी में बैठाया जा रहा था, तभी शिवम चकमा देकर फरार हो गया।

उन्होंने बताया पुलिस शिवम की तलाश कर रही है।

पुलिस के मुताबिक, शिवम को अदालत लाने वाले पुलिसकर्मियों ने उसके फरार होने की खबर काफी देर तक वरिष्ठ अधिकारियों को नहीं दी। बाद में जब इसके बारे में पता चला तो आला अफसरों के निर्देश पर कई थानों की पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।

एसपी ने बताया कि दोनों बदमाशों पर कुल 19 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें हत्या के प्रयास और लूट के मामले भी शामिल हैं।

एसपी ने बताया कि इस गंभीर लापरवाही के लिए ड्यूटी पर तैनात दो उप निरीक्षक और एक सिपाही समेत तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

मांगलिक ने बताया कि तीनों पुलिसकर्मी के खिलाफ ज्ञानपुर सदर कोतवाली में देर रात मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।

भाषा सं आनन्द गोला

गोला